सिम्बा स्टार सारा अली खान कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. पिछले दिनों सारा का कार्तिक आर्यन संग बाइक राइड का एक वीडिया वायरल हुआ था. जिसमें वे बिना हेलमेट पहने नजर आई थीं. हेलमेट ना पहनने की वजह से सारा अली खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था. लेकिन अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. सारा के हेलमेट ना पहनने का ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है.
सारा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सड़कों पर सारा के बाइक पर बिना हेलमेट के घूमने की जानकारी मांगी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को लेकर सीनियर पुलिस ऑफिसर का कहना है कि घटना के बारे में सभी फैक्ट्स मिलने और उनके वैरिफाई होने के बाद सारा के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक्शन लिया जाएगा.
@dtptraffic @DelhiPolice @CPDelhi
pL note that Sara Ali khan having instagram account https://t.co/UdynVSlm8A
has been riding pillion on a 2 wheeler on the streets of Delhi Without a Head Protective Helmethttps://t.co/YlijE0PodR https://t.co/ctrOxxs7gX
reg No DL 35 CK O215 pic.twitter.com/cT7hPcyqop
— Stinger Bee #NyayForIndia (@joerave) March 17, 2019
बताते चलें कि जिस दौरान ये वीडियो सामने आया था तो लोगों ने सारा को ट्रोल करते हुए दिल्ली पुलिस को भी वीडियो टैग किया था. रोड सेफ्टी के नियमों को तोड़ने के लिए सारा की जमकर आलोचना की गई. बता दें कि ये वीडियो दिल्ली में इम्तियाज अली की फिल्म शूटिंग का है. अभी तक इस पूरे विवाद पर सारा अली खान की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. इन दिनों सारा न्यूयॉर्क में अपनी बेस्ट फ्रेंड संग हॉलिडे पर हैं.
Please book her and the driver for being an accessory and allowing a violation to take place with full knowledge of the violation thereof vide Section 129/177 MV Act
Thank you https://t.co/3liqh5KO87 pic.twitter.com/iuV9ERUso2
— Stinger Bee #NyayForIndia (@joerave) March 17, 2019
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने पिछले साल केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा रिलीज हुई. अब उनके पास इम्तियाज अली की मूवी आज कल और कुली नंबर 1 का रीमेक है. कुली नंबर 1 के रीमेक में सारा के साथ वरुण धवन होंगे. दूसरी तरफ, इम्तियाज अली की मूवी में सारा के साथ कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया है.