मंगलवार देर रात महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 'पद्मावती' फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की गई थी. कई अज्ञात लोगों ने सेट को आग के हवाले कर दिया था. अब इस मामले पर भंसाली प्रोडक्शन हाउस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. भंसाली प्रोडक्शन हाउस की सीईओ शोभा संत ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा है कि जिन लोगों ने सेट को नुकसान पहुंचाया और आग लगाई, उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है.
Filed a complaint against miscreants who vandalized our costume & jewelry and set it on fire #Padmavati #SanjayLeelaBhansali
— Shobha Sant (@ShobhaIyerSant) March 15, 2017
No loss of life, no one seriously hurt on vandalized shoot of #Padmavati.
— Shobha Sant (@ShobhaIyerSant) March 15, 2017
ThankU #MaharashtraPolice for the quick intervention on the vandalized shoot of #Padmavati
— Shobha Sant (@ShobhaIyerSant) March 15, 2017
दरअसल बीती रात 2 बजे के लगभग कुछ प्रदर्शनकारियों ने सेट पर पेट्रोल बम फेंके जिससे आग लग गई. बाताय जा रहा है कि इससे काफी नुकसान भी हुआ है. हालांकि शूटिंग के चलते यहां भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे लेकिन इसके बावजूद यह घटना हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर कोल्हापुर में भी तोड़फोड़, किया आग के हवाले
कोल्हापुर में 'पद्मावती' के सेट पर हुई आगजनी की घटना के बाद मुंबई में निर्देशक संजय लीला भंसाली के घर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिसकर्मी संजय लीला भंसाली के अंधेरी स्थित वर्सोवा वाले घर के बाहर तैनात हैं.
क्यों निशाने पर है 'पद्मावती'?
संजय लीला भंसाली बाजीराव मस्तानी की सफलता के बाद एक और ऐतिहासिक घटननाक्रम को लेकर पीरियड फिल्म बना रहे हैं. पद्मावती में राजस्थान के राजपूताना घराने की रानी पद्मावती की कहानी दिखाई जा रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लीड कैरेक्टर में हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में राजपूत घराने की मर्यादा और रानी का मुस्लिम शासक खिलजी के साथ प्रेम संबंधों पर आपत्ति है.
PHOTOS में देखें: खाक हुआ भंसाली की 'पद्मावती' का महल
राजस्थान में करणी सेना ने इसी का विरोध किया था. तोड़फोड़ और मारपीट के बाद भंसाली पद्ममावती की सेट लेकर लौट गए थे. बाद में सुलह की खबरें आई थी. भंसाली के दफ्तर से बयान जारी कर कहा गया था कि फिल्म में ऐसा कोई रोमांटिक सीन नहीं होगा जिसमें पद्मावती-खिलजी के प्रेम संबंध के बारे में दिखाया जा रहा हो. फिर शूटिंग महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शुरू हुई थी.
बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों राजस्थान में पद्मावती के सेट पर हमला हुआ था . वहां, करणी सेना के लोगों ने न केवल सेट को निशाना बनाया था बल्कि डायरेक्टर भंसाली को थप्पड़ भी मारा था.