दिल्ली के आदर्श नगर थाना में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. उनके साथ ही मस्तीजादे फिल्म से जुड़े एक्टर वीर दास और सभी प्रमुख लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है.
मंदिर में कंडोम के प्रमोशन से दिक्कत
शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के जरिए हिंदू धर्म और उससे जुड़े लोगों की भावनाओं पर चोट पहुंचाई गई है. फिल्म के एक सीन में मंदिर के भीतर कंडोम को प्रमोट करते दिखाया गया है. इसे बहुत भद्दे तरीके से फिल्माया गया है. इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने इस मामले में बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, इसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.