scorecardresearch
 

कार्तिक-नायरा की दोस्ती को 4 साल, मोहसिन खान ने शेयर की स्पेशल पोस्ट

वीडियो में मोहसिन और शिवांगी जोशी कपिल शर्मा शो के सेट पर नजर आ रहे हैं. शिवांगी ड्रम बजाती दिख रही हैं. फैंस को उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. बता दें, मोहसिन खान को ये रिश्ता कहलाता करते हुए 4 साल हो गए हैं.

Advertisement
X
कार्तिक-नायरा
कार्तिक-नायरा

Advertisement

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के स्टार्स मोहसिन खान और शिवांगी जोशी (कार्तिक-नायरा) की जोड़ी को भी फैंस काफी याद कर रहे हैं. लेकिन मोहसिन खान भी अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं. अब उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कार्तिक और नायरा दोनों दिख रहे हैं. फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है.

मोहसिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- दोस्ती को 4 साल, कार्तिक-नायरा बने 4 साल, कायरा को 4 साल, एक-दूसरे की टांग-खिंचाई करते हुए और शॉट्स के बीच की जोक्स पर हंसते हुए 4 साल, इस जर्नी को 4 साल पूरे हुए. दिन और रात मेहनत, डेडीकेशन और डिवोशन 1000 से ज्यादा एपिसोड. इसके लिए पूरी कास्ट और क्रू को धन्यवाद. बता दें कि मोहसिन खान को ये रिश्ता कहलाता करते हुए 4 साल हो गए हैं. इसी बात को वे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

(Thu Thu Thu Thu) 4 years of friendship...4 years of being Kartik n Naira.. 4 years of kaira.. 4 years of pulling each others legs and laughing at stupid jokes in between shots. 4 years of this journey...More than 1000 episodes of hardwork dedication devotion day after day and night after night. Its this friendship and the bond of the entire team that has helped us better ourselves in our craft. Thanking the entire cast and crew for it !!!

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan) on

राम-सीता संग कैसी थी बॉन्डिंग? स्वप्नील जोशी ने शेयर की उत्तर रामायण की यादें

उतरन का सेकंड सीजन चाहती हैं 'इच्छा-तपस्या', शो के री-टेलीकास्ट की मांग

वीडियो में मोहसिन और शिवांगी जोशी कपिल शर्मा शो के सेट पर नजर आ रहे हैं. शिवांगी ड्रम बजाती दिख रही हैं. फैंस को उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

शिवांगी और मोहसिन का डांस

बता दें कि इससे पहले मोहसिन ने शिवांगी संग डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी रोमांटिक डांस रिहर्सल करते दिख रहे थे. सॉन्ग था सलमान खान की फिल्म भारत का चाशनी. दोनों साथ में डांस करते हुए काफी अच्छे लग रहे थे. दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है. शिवांगी-मोहसिन की जोड़ी को देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement
Advertisement