काफी समय से इस बात की चर्चा हो रही थी कि साउथ स्टार विजय सेथुपति श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक में उनकी भूमिका निभा सकते हैं. अब इस खबर की पुष्टि हो गई है. ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने इस खबर को कंफर्म करते हुए ट्वीट किया है. विजय के फैंस के लिए ये खुशखबरी है क्योंकि वे सभी उन्हें मुरलीधरन के रोल में देखने के लिए बेसब्र थे.
DAR मोशन पिक्चर्स और एक साउथ इंडियन प्रोडक्शन हाउस मिलकर इस फिल्म को बना रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. मूवी को 2020 में रिलीज करने का फैसला किया गया है.
It's official.
Actor @VijaySethuOffl to play legendary Sri Lankan spinner #MuttiahMuralitharan.
Shoot to start soon.
DAR Motion Pictures to co-produce the project with another leading south Indian production house.
Advertisement2020 end release.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 24, 2019
खबर है कि इस फिल्म का नाम 800 होगा, ये नाम मुरलीधरन द्वारा उनके पूरे करियर में ली गई टेस्ट विकेट्स को ध्यान में रखते हुए सोचा गया है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, हम इस फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू करेंगे. ये एक बड़े बजट की फिल्म है, जिसकी शूटिंग भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में होगी.
बता दें कि फिलहाल विजय सेथुपति के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. विजय, संग तमीजान और कदैसी विव्यासी नाम की फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म सिंधुबंध बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने अपने बेटे के साथ काम किया था. बता दें कि विजय को विक्रम वेदा और सुपर डीलक्स जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.