scorecardresearch
 

श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक में काम करेंगे साउथ स्टार विजय सेथुपति

काफी समय से इस बात की चर्चा हो रही थी कि साउथ स्टार विजय सेथुपति श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक में उनकी भूमिका निभा सकते हैं. अब इस खबर की पुष्टि हो गई है.

Advertisement
X
विजय सेथुपति और श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन
विजय सेथुपति और श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन

Advertisement

काफी समय से इस बात की चर्चा हो रही थी कि साउथ स्टार विजय सेथुपति श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक में उनकी भूमिका निभा सकते हैं. अब इस खबर की पुष्टि हो गई है. ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने इस खबर को कंफर्म करते हुए ट्वीट किया है. विजय के फैंस के लिए ये खुशखबरी है क्योंकि वे सभी उन्हें मुरलीधरन के रोल में देखने के लिए बेसब्र थे.

DAR मोशन पिक्चर्स और एक साउथ इंडियन प्रोडक्शन हाउस मिलकर इस फिल्म को बना रहे हैं.  इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. मूवी को 2020 में रिलीज करने का फैसला किया गया है.

खबर है कि इस फिल्म का नाम 800 होगा, ये नाम मुरलीधरन द्वारा उनके पूरे करियर में ली गई टेस्ट विकेट्स को ध्यान में रखते हुए सोचा गया है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, हम इस फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू करेंगे. ये एक बड़े बजट की फिल्म है, जिसकी शूटिंग भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में होगी.

बता दें कि फिलहाल विजय सेथुपति के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. विजय, संग तमीजान और कदैसी विव्यासी नाम की फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म सिंधुबंध बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने अपने बेटे के साथ काम किया था. बता दें कि विजय को विक्रम वेदा और सुपर डीलक्स जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Advertisement
Advertisement