पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन पर आधारित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर गुरुवार को मुंबई में लॉन्च किया गया. यह पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू द्वारा लिखी गई इसी नाम की किताब पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के साथ ही विवाद भी होने शुरू हो गए. एक कांग्रेस नेता को फिल्म के ट्रेलर पर आपत्ति है. यूथ कांग्रेस के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत टाम्बे ने फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.
सत्यजीत टाम्बे का कहना है कि पहले इस फिल्म को कांग्रेस के नेताओं को दिखाया जाए. यदि निर्माता-निर्देशक ऐसा नहीं करते हैं, तो कांग्रेस कोर्ट के दरवाजे खटखटाएगी. लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज होने जा रही इस फिल्म के ट्रेलर ने राजनीतिक महकमे में हलचल पैदा कर दी है. जानकारों का मानना है कि कांग्रेस को घेरने के लिए फिल्म का रेफरेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. फिल्म में कांग्रेस के भीतर की राजनीति, सोनिया गांधी और उनके परिवार पर निशाना साधा गया है.
Friends!! The wait is over!!! You will be happy to know that the Trailer of ‘The Accidental Prime Minister’ is coming to all of you, tomorrow, 27th December. 🙏 pic.twitter.com/BO2MlTAQuJ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 26, 2018
Ladies and Gentlemen!! Presenting the trailer of our highly anticipated film #TheAccidentalPrimeMinister. 🙏👇
The Accidental Prime Minister | Official Trailer | Releasing January 11 ... https://t.co/TUu4AsTgHM
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 27, 2018
The Accidental Prime Minister Trailer: It’s hard to differentiate Anupam Kher from former PM Dr Manmohan Singh | via @IndiaTVNews https://t.co/hykAdHL6ST
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 27, 2018
Dear #AkshayeKhanna !! Today being the release of our trailer of #TheAccidentalPrimeMinister I want to say that you have been an amazing & most giving co actor. Your brilliance rubbed on me and it helped me bring out my best. You are an inspiration. Thank you. 🙏😍 @tapmofficial pic.twitter.com/3gYvxmyULx
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 27, 2018
फिल्म का ट्रेलर करीब 2.43 मिनट का है. ट्रेलर मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे अनुपम खेर से शुरू होता है. संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं. वे बताते हैं- "मुझे तो डॉ. साहब (मनमोहन सिंह) भीष्म जैसे लगते हैं. जिनमें कोई बुराई नहीं है. पर फैमिली ड्रामा के विक्टिम हो गए. महाभारत में दो फैमिलीज थीं, इंडिया में तो एक ही है." ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें राहुल गांधी की पार्टी में भूमिका, प्रियंका गांधी और प्रधानमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह की ताजपोशी के पीछे की कहानियों को दिखाया जाएगा."
The Accidental Prime Minister Trailer Live: मनमोहन नहीं, कांग्रेस और सोनिया गांधी पर निशाना
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को रिलीज हो रही है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान ये फिल्म चर्चा में रह सकती है. फिल्म में मनमोहन सिंह के 10 साल के बतौर प्रधानमंत्री कार्यकाल को दिखाया गया है.
यहां देखें ट्रेलर