ना सिर्फ बॉलीवुड एक्टर्स बल्कि ट्विटर पर अब ट्रोलर्स द्वारा राजनीतिक पार्टियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. हाल फिलहाल में सोनम कपूर पर किए गए एक ट्वीट को लेकर कांग्रेस पार्टी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने ये ट्वीट सोनम कपूर को उनकी पार्टी को फॉलो करने को लेकर किया था. ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा, 'शुक्रिया सोनम कपूर, आप खूबसूरत और प्रेरणादायक हैं. वीरे दी वेडिंग का और इंतजार नहीं हो पा रहा.'
सिंगर ने कंसर्ट में पहनी ये ड्रेस, ट्रोलर्स ने कहा- पहले नहीं देखा ऐसाThank you for the follow @sonamakapoor. You are beautiful and inspiring!
Can’t wait for #VeereDiWedding
— Congress (@INCIndia) February 15, 2018
इस ट्वीट को करते ही यूजर्स ने पार्टी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर्स ने लिखा-मैं भी कांग्रेस को फॉलो करता हूं मगर आप लोगों ने मुझे thank you नही बोला, चेहरा देखके कारपेट डालनेवाली पार्टी.
एक और ट्रोलर ने कांग्रेज को एक्टिंग स्कूल खोलने तक की नसीहत दे डाली.मैं भी कांग्रेस को फॉलो करता हु मगर आप लोग मुझे thank you नही बोला
चेहरा देखके कारपेट डालनेवाला पार्टी
— Somasundar (@sunsomu) February 15, 2018
All actors together, Congress can open its own acting school now!!!
— NG (@NG_ARC) February 15, 2018
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी तस्वीर, बेटियों ने किया TROLL
कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए ट्वीट में सोनम कपूर की आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग का जिक्र करने को लेकर भी यूजर्स ने कमेंट किए. एक ट्रोलर ने लिखा, भाई पप्पू की वेडिंग के लिए भी तो आप 15 साल से इंतजार कर रहे हो और अब यहां आपसे इंतजार नहीं होता?
bhai PappuDiWedding ke liyo to 15 saal se wait kar rhe ho, and here you can't wait?
— Orthodoc®️ (@sushkamal) February 15, 2018
ट्रोलर्स ने ना सिर्फ कांग्रेस पार्टी की गंभीरता पर बल्कि सोनम कपूर को लेकर भी खूब कमेंटबाजी की.
सोनम कपूर को भी जुमलो में विश्वास नही रहा अब 👍
— जुमला मुक्त भारत🇮🇳 (@AntiBjpIndia) February 15, 2018
जुमले बोलने और समझ ने के लिए दिमाग लगता है ,जो दोनों ही mam के पास है कि नही ये तो पापा से पहुँचना होगा।विश्वास तो सोनम कपूर को अपनी एक्टिंग पर नही है ,वैसे समझ तो बहुत है फैशन कि RaGa को जैकेट mam ने तो गिफ्ट नही की थी क्या?
— Digvijay Sharma (@connectdigvijay) February 15, 2018
I am following you for so long, not a hi or thanks or follow back but for celebs pic.twitter.com/Bh4EIS88ff
— AB (@absaysthis) February 15, 2018
So political parties are nowadays promoting movies too. Solid marketing strategy by producers. Who is benefiting whom only God knows
— Namita Bhargava (@Namitaangelite) February 15, 2018