कोरोना आउटब्रेक के दौरान साल 2011 में रिलीज हुई Contagion सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई. स्टीवेन सोडेनबर्ग के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मेडिकल कंसल्टेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. NBC की रिपोर्ट के मुताबिक Dr. W.Lan Lipkin कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इनफेक्शन और इम्युनिटी के डायरेक्टर हैं और उन्होंने वैश्विक महामारी पर आधारित फिल्म कॉन्टैजियस में मेडिकल कंसल्टेंट का काम किया था.
डॉक्टर लिपकिन को ये वायरस तब लगा जब वह एक अन्य विशेषज्ञ के साथ वायरस संबंधी विषय पर बात कर रहे थे. डॉक्टर लिपकिन ने बताया कि जिस विशेषज्ञ से वह बात कर रहे थे उसने बातचीत के दौरान कुछ बार खांसा था. उन्होंने कहा, "अगर ये मुझे हो सकता है तो ये किसी को भी हो सकता है. बस यही वो मैसेज है जो मैं पूरी दुनिया को देना चाहता हूं. बता दें कि कॉन्टैजियस भी कोरोना जैसे ही एक वायरस की कहानी पर आधारित थी जो पूरी दुनिया में फैल जाता है.
कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो कई लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं. हिंदुस्तान में भी इस वायरस अब तक सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है.
इस दौरान एक ऐसी फिल्म है जिसको सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. जिसे सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है. हम बात कर रहे हैं 9 साल पहले रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म Contagion की. Contagion का डायरेक्शन स्टीवन सोडरबर्ग ने किया था. फिल्म में हूबहू वही दिखाया गया था जो इस समय पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. फिल्म में कोरोना जैसा ही एक वायरस दिखाया गया था जिसके चलते कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं.
सिर्फ यही नहीं फिल्म में दिखाया गया है कि ये वायरस के फैलने का कारण सूअर और चमाकादड़ का मीट है. कुछ रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि कोरोना वायरस भी चमगादड़ के चलते फैला है. फिल्म की ये समानताएं इसे 9 साल बाद इतना पॉपुलर बन रहा ही हैं कि इसे हजारों लोग डाउनलोड कर रहे हैं. कई इसे एमजॉन प्राइम पर देखने की कोशिश कर रहे हैं.