scorecardresearch
 

प्लास्टिक फ्री हुई 'कुली नंबर 1' की टीम, वरुण धवन ने दिया ये मैसेज

बात जब भी किसी सोशल कॉज की होती है, तमाम सेलेब्रिटी भी हमेशा आगे आते रहे हैं. इसी क्रम में इस बार फिल्म 'कुली नंबर 1' की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक फ्री इंडिया कैंपेन का सपोर्ट किया है.

Advertisement
X
वरुण धवन और डेविड धवन
वरुण धवन और डेविड धवन

Advertisement

बात जब भी किसी सोशल कॉज की होती है, तमाम सेलेब्रिटी भी हमेशा आगे आते रहे हैं. इसी क्रम में इस बार फिल्म 'कुली नंबर 1' की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक फ्री इंडिया कैंपेन का सपोर्ट किया है.

वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म के क्रू ने शूटिंग के दौरान प्लास्टिक बॉटल्स इस्तेमाल करने की बजाए मैटेलिक बोतलों का इस्तेमाल करने का फैसला किया.

पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में देश से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने की अपील की थी. इस कैंपेन के सपोर्ट में आमिर खान, करण जौहर, दिया मिर्जा, भूमि पेडनेकर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. अब कुली नंबर वन की टीम ने प्लास्टिक फ्री होने का फैसला किया है.

Advertisement

फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन ने ट्वीट कर अपने सभी साथियों से प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है.

वरुण ने ट्वीट में लिखा, "शुक्रिया दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी, कुली नंबर 1 के सेट को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए. मैं अपने सभी साथियों से ऐसा करने की अपील करता हूं."

वरुण ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "प्लास्टिक फ्री होना देश की वर्तमान जरूरत है और हमारे प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छी शुरुआत की है. हम छोटे बदलाव करके इसे हकीकत में बदल सकते हैं. कुली नंबर वन के सेट पर अब सिर्फ स्टील की बोतलें इस्तेमाल किए जाएंगे."

वरुण-सारा की ये फिल्म साल 1995 में रिलीज इसी नाम वाली फिल्म की रीमेक होगी. गोविंदा, करिश्मा कपूर, कादर खान और शक्ति कपूर स्टारर मूल फिल्म का निर्देशन भी वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने ही किया था और अब रीमेक का निर्देशन भी वही करने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement