कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ रहे मामले और मौत इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि स्थिति चिंताजनक है और ये जंग लंबी चलने वाली है. इस जंग में देश के असल योद्धा बनकर सामने आए हैं डॉक्टर. जिन्होंने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकार हजारों लोगों की जान बचाई है. अपने परिवार को छोड़ दूसरों के परिवार को तरजीह दी है. एक्टर अक्षय कुमार हमारे इन कोरोना वॉरियर्स के ट्रिब्यूट में नया गाना लाने वाले हैं. उसका टीजर रिलीज कर दिया गया है.
अक्षय कुमार का डॉक्टरों को सलाम
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनकी फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी का नया वर्जन रिलीज होने जा रहा है. इस खूबसूरत गाने के जरिए डॉक्टरों के संघर्ष को सम्मान दिया जाएगा. गाने का टीजर शेयर करते हुए अक्षय लिखते हैं- किसी ने सही कहा है, मुश्किल के समय सिर्फ अपने साथ देते हैं और हमारे साथ इस मुश्किल में सबसे आगे हैं हमारे अपने डॉक्टर्स जो सफ़ेद कोट में सैनिकों से कम नहीं है. देखिये #TeriMitti - Tribute कल 12.30 pm हमारी तरफ से
ख़ास उनके लिए.
किसी ने सही कहा है, मुश्किल के समय सिर्फ अपने साथ देते है और हमारे साथ इस मुश्किल में सबसे आगे है हमारे अपने डॉक्टर्स जो सफ़ेद कोट में सैनिको से कम नहीं है. देखिये #TeriMitti - Tribute कल 12.30 pm हमारी तरफ से
ख़ास उनके लिए #DirectDilSe ♥️ pic.twitter.com/uVEl2vyEfe
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 23, 2020
करण जौहर ने किया डॉक्टरों का सम्मान
इसी टीजर को डायरेक्टर और निर्माता करण जौहर ने भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- वो डॉक्टर हमें सुरक्षित रखने के लिए ये जंग लड़ रहे हैं. हम उनके शुक्रगुजार हैं. हमारे दिल से उन सभी को ये ट्रिब्यूट. बता दें कि तेरी मिट्टी का ये अनोखा वर्जन शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे रिलीज होने जा रहा है.
They are fighting to keep us safe and for that we are forever grateful. A tribute from our hearts to theirs, #TeriMitti. Song out tomorrow at 12:30pm.@akshaykumar @ParineetiChopra @SinghAnurag79 @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @bpraak @arkopravo19 pic.twitter.com/BGw7ruHDTM
— Karan Johar (@karanjohar) April 23, 2020
चावल खाना पड़ा था गजेंद्र चौहान को भारी, वरना महाभारत में युधिष्ठिर नहीं बनते कृष्ण
'धरावेला थरेसर' के बाद समर सिंह के इस भोजपुरी चईता गाने ने मचाया तहलका, देखें वीडियो...
वैसे इससे पहले सलमान खान ने भी कोरोना पर अपना एक गाना रिलीज किया है. उनका वो गाना फैंस को काफी पसंद आया है. इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड दिल खोलकर मदद करता भी दिख रहा है. इसी कड़ी में अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान तक हर किसी ने अपनी तरफ से मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.