बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ज्यादा हैरत की बात ये है कि कनिका लंदन से भारत आई थीं लेकिन लखनऊ में वह बड़ी आसानी से सारे टेस्ट क्लीयर कर ले गईं. कहा ये भी जा रहा है कि वह एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ को बेवकूफ बना कर वहां से निकल आईं, हालांकि उनके पिता राजीव कपूर ने इस बात से इनकार किया है. कनिका के मामले में ज्यादा परेशानी की बात ये है कि उनके पिता राजीव ने आज तक से खास बातचीत में बताया कि कनिका लंदन से आने के बाद 3-4 पार्टियों में गईं और वहां पर तकरीबन 300-400 लोगों से मिलीं.
बाप-बेटी की बातों में भारी विरोधाभास
हालांकि जब कनिका कपूर ने आजतक से खास बातचीत की तो उन्होंने अपने पिता की बात को झूठा ठहराते हुए कहा कि उन्होंने गलत कहा है. कनिका से जब दोबारा इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पिता ऐसा कह ही नहीं सकते. कनिका ने कहा कि वह लंदन से भारत लौटने के बाद मुश्किल से 10 से 30 लोगों से मिली होंगी और जैसे ही उन्हें खुद में फ्लू के लक्षण नजर आए तो उन्होंने सभी को इस बारे में बता दिया था.View this post on Instagram
Advertisement
कनिका की पार्टी में शामिल हुए 100 लोग?
जानकारी के मुताबिक कनिका ने लंदन से वापस आने के बाद लखनऊ में एक पार्टी दी थी जिसमें तकरीबन 100 लोग शामिल हुए थे. कनिका के लंदन से लौटने के बाद सांसद दुष्यंत कुमार के भी कनिका कपूर से मिलने की खबर है. कहा जा रहा है कि कनिका से मिलने के बाद दुष्यंत संसद भी गए हैं.क्या सच में टूट गया आलिया रणबीर का रिश्ता? 2 साल से चल रहा रोमांस
कोरोना के कहर में फिर चलेगा बिग बॉस? इस शो को रिप्लेस करने की चर्चा
स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बनीं कनिका
बता दें कि कनिका के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब पूरे स्वास्थ्य विभाग के लिए नया सिरदर्द शुरू हो गया है. कनिका जिस इमारत में रहती हैं वहां से लेकर जिन-जिन लोगों से वो मिलीं सभी में हड़कंप है. विदेश से आने वाले तकरीबन हर एक नागरिक को पहले क्वारनटीन में रखा जाता है और उसकी विधिवत जांच होती है. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है कि विदेश से आने के बाद कनिका ने कोरोना टेस्ट पास कैसे कर लिया और किस तरह उन्हें बिना आइसोलेशन में रखे सीधे घर आने की अनुमति दे दी गई.