देश के अलावा दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की शिनाख्त दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी हुई है. डॉक्टर्स लगातार इससे बचाव के उपाय बता रहे हैं. अब बॉलीवुड स्टार्स को भी अपने प्रशंसकों की चिंता होने लगी है. स्टार्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सभी से सुरक्षित रहने के लिए कहा है.
कोरोना वायरस के कहर से सुरक्षित रहने की सलाह देने वालों में अनुष्का शर्मा और आनंद आहूजा का नाम शामिल है. अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी में फैन्स को बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वह क्या-क्या सावधानी बरत सकते हैं. अनुपम खेर ने अपने फैन्स के साथ एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है.
View this post on Instagram
Advertisement
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने दिल्ली के अपने हालिया ट्रिप के बारे में जानकारी शेयर की है. ताहिर कश्यप ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि कैसे जब वह एयरपोर्ट पर उतरीं तो सबने मास्क पहने हुए थे. ताहिरा कश्यप इससे काफी परेशान हो गई थीं और उन्होंने तुरंत अपनी दोस्त को फोन कर एयरपोर्ट पर बुलाया.
View this post on Instagram
Advertisement
इससे पहले, सनी लियोनी ने भी अपने फैन्स से सुरक्षित रहने के लिए कहा था. सनी लियोनी ने मास्क पहने हुए एक सेल्फी शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने लिखा था, 'जो भी आपके आस-पास हो रहा है इसे इग्नोर न करें या ये न सोचें कि कोरोना वायरस आपको प्रभावित नहीं कर सकता. स्मार्ट बनें और सुरक्षित रहें.'
अमृता की शादी के 11 साल पूरे, थ्रोबैक फोटो में दिखे अरबाज-मलाइका
कोरोना से सहमा बॉलीवुड: ऋतिक से राखी सावंत तक बचाव में जुटे स्टार्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कोरोना वायरल के देखते हुए पेरिस फैशन वीक में जाना रद्द कर दिया है. दीपिका के प्रवक्ता ने बताया था, 'दीपिका पादुकोण को लुई वितों के फैशन वीक 2020 को अटेंड करने जाना था, लेकिन उन्होंने अपनी ट्रिप कैंसल कर दी.'