कोरोना का कहर बॉलीवुड और टीवी जगत पर ऐसा टूटा कि सारी शूटिंग बंद है. अब शूटिंग बंद है तो न फिल्में रिलीज हो रही हैं और न शोज के नए एपिसोड आ रहे हैं. लेकिन आपके पसंदीदा सितारे लॉकडाउन में भी कुछ न कुछ करके आपके मनोरंजन का बंदोबस्त कर ही देते हैं. जानिए आज दिन भर मनोरंजन जगत में क्या कुछ रहा खास जानिए आज तक के फिल्म रैप में.
अगर लंबे समय तक नहीं खुले सिनेमा हॉल तो गाड़ियों मे बैठ फिल्में देखेंगे आप, जानिए कैसे
देश में लॉकडाउन को लगे एक महीने से ज्यादा हो गया है और सिनेमा घरों को बंद हुए तो 2 महीने के करीब होने जा रहे हैं. ऐसे में जिन लोगों को फिल्म देखने का शौक है वो काफी मायूस हैं. जो लोग हॉल में फिल्म देख मस्ती करते थे, अब कोरोना के चलते वो सब थम गया है. देश में इस समय कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं और लॉकडाउन में ज्यादा ढील की गुंजाइश नजर नहीं आ रही. ऐसे में सिनेमा हॉल अभी जल्दी तो नहीं खुलने जा रहे हैं. लेकिन अगर कहा जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भी आप बाहर जाकर फिल्में देख सकते हैं, वो भी बड़े पर्दे पर, तो शायद आपको विश्वास ना हो. लेकिन ऐसा किया जा सकता है.
भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती
सोमवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण टीवी और भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ को इस लॉकडाउन में अस्पताल जाना पड़ा. ये खबर उनके पति अविनाश द्विवेदी ने संभावना के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट के जरिए उनके फैंस तक पहुंचाई.
देवोलीना की सोसायटी में मिला कोरोना मरीज, प्रशासन ने किया होम क्वारनटीन
कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी है. इस खतरनाक वायरस पर काबू पाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 17 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है. अब कोरोना वायरस टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचर्जी की सोसायटी तक पहुंच गया है. बिग बॉस 13 में दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली देवोलीना को होम क्वारनटीन भी कर दिया गया है.
लॉकडाउन में ब्रह्मास्त्र के VFX पर काम जारी, लंदन में चल रही खास तैयारी
अयान मुखर्जी की महत्वाकांक्षी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. कोरोना वायरस के चलते फिल्म के भविष्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है फिल्म का काम लॉकडाउन में भी रुका नहीं है. फिल्म को लेकर लंदन में खास तैयारी की जा रही है.
OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जाह्नवी कपूर-अनन्या पांडे की फिल्म? ऐसी है चर्चा
कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्मों की रिलीज पर बड़ा संकट गहरा गया है. कई फिल्में बनी पड़ी है लेकिन क्योंकि लॉकडाउन है और सिनेमाहॉल भी बंद पड़े हैं, इसलिए उन्हें रिलीज नहीं किया जा रहा है. ऐसे में कई प्रोजेक्ट्स डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर सकते हैं.