कोरोना वायरस के चलते पूरा देश कठिन समय का सामना कर रहा है. देश के तमाम लोग अपने अनुसार मदद को आगे भी आ रहे हैं. प्रचलित टीवी शो सतारा और कुमकुम भाग्य के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज़ बैक में काम करने वाले डॉक्टर आशीष गोखले भी लोगों की मदद कर रहे हैं. आशीष लोगों की मदद में 24/7 एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहे हैं.
आशीष का पहला पसंदीदा पेशा एक्टिंग है, लेकिन 2015 में डेब्यू से पहले वह महाराष्ट्र के कोंकण में मेडिसिन प्रेक्टिस कर रहे थे. डीएनए के मुताबिक, आशीष ने कहा, 'लॉकडाउन से पहले, मैं दोपहर में शूटिंग करता था और रात में हॉस्पिटल जाता था. मैंने पिछली बार 14 मार्च को एक टीवी शो शूट किया था. मैं सेट को मिस कर रहा हूं, 'रोल कैमरा और एक्शन' जादुई लम्हा होता है. अभी मैं डॉक्टर आशीष के किरदार में हूं. ये मेरे लिए कोई नया नहीं है मैंने साढ़े पांच साल इसी की प्रेक्टिस की थी.'
View this post on Instagram
आशीष ने कहा, 'कोरोना वायरस के चलते. मैं 24X7 इसी में आ गया हूं. मैं लोगों को बचाना चाहता हूं. मैं उनका इस वायरस से इलाज करना चाहता हूं. डॉक्टर्स असली हीरो हैं. आज वह प्रथम रेखा पर हैं. वह अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. अब डॉक्टर ही भगवान हैं. मैंने जब डॉक्टर आशीष के रूप में अपना परिचय दिया तो लोगों ने मुझसे डॉक्टरों के बारे में कोई अच्छी बात नहीं कही.'
कोरोना के बीच प्रियंका को सताई बच्चों की चिंता, वीडियो के जरिए किया बड़ा ऐलान
दूसरी बार मां बनीं राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली, शेयर की फोटो
आशीष गोखले ने कहा, 'इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि डॉक्टर पैसों के लिए मरीजों को बेवकूफ बना रहे हैं. ये एक थैंकलेस जॉब है. कुछ दिनों बाद जब सब शांत हो जाएगा, डॉक्टरों के साथ पहले जैसा व्यवहार होना शुरू हो जाएगा.'