कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया की रफ्तार बिल्कुल थम-सी गई है. कुछ ऐसा ही हाल मुंबई का भी है. मुंबई में रोजाना कई शोज और फिल्मों की शूटिंग होती थी. अब सब कुछ रुक गया है. मुंबई में लॉकडाउन का सभी सितारे भी पालन कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते कोई भी स्टार घर से बाहर नहीं निकल रहा है. कई स्टार्स इससे परेशान भी हो गए हैं.
अर्जुन रामपाल आज अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. लॉकडाउन को देखते हुए वह बाहर पार्टी करने में असमर्थ हैं. अर्जुन ने अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के साथ एक तस्वीर शेयर की है. अर्जुन ने इस तस्वीर के सहारे गैब्रिएला को बर्थडे विश किया है. अर्जुन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी प्यारी जान जन्मदिन की बधाई. हम लोगों ने आज थोड़ा सा सेलिब्रेशन किया है और जल्द ही बड़ा भी करेंगे. लव यू.'
View this post on Instagram
Happy birthday my beautiful jaan. We celebrate today a little and a big one very soon. Love you ❤️
इससे पहले अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने लिटिल स्टार एरिक और अर्जुन की एक बेहद अडोरेबल फोटो शेयर की थे. फोटो में अर्जुन अपने नन्हे बेटे के लिए गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एरिक अपने डैडी को गिटार बजाते हुए काफी ध्यान से देख रहे थे. फोटो देखकर ऐसा लग रहा था कि अर्जुन अपने नन्हे से बेट को गिटार बजाना सिखा रहे हैं.
View this post on Instagram
लॉकडाउन में पारस की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा यूं कर रहीं टाइम पास, वीडियो
लॉकडाउन में बोर हो रही हैं सनी लियोनी, शेयर की बोल्ड तस्वीरें
फैन्स को बेटे अरिक संग अर्जुन की दोनों ही तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं. फैन्स कमेंट बॉक्स में फादर- सन की जोड़ी की खूब तारीफें कर रहे हैं. अर्जुन और गैब्रिएला की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात 2009 में आईपीएल की ऑफ्टर पार्टी में हुई थी.