scorecardresearch
 

शहनाज गिल ने शेयर की पुरानी फोटो, खुद को जबरदस्ती बुलवाया कटरीना कैफ

बिग बॉस के बाद शहनाज की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है और वह अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस का हर सीजन अपनी अलग यादों के साथ खत्म होता है. बिग बॉस टीवी का एक ऐसा रियलिटी शो है जो अपने कंटेस्टेंट के करियर में चार चांद लगा देता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट चर्चा में आ गए.लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कंटेस्टेंट में से एक हैं शहनाज गिल.

शहनाज गिल ने बताया था कि फैन्स उन्हें पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से जानते हैं. शो के बाद शहनाज की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है और वह अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. शहनाज गिल ने अभी अपने अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement

शहनाज गिल ने जो वीडियो शेयर किया है वह ऑस्ट्रेलिया का है. यहां शहनाज गिल को कोई आवाज मारकर बुलाता है, लेकिन वह कहती है कि उन्हें शहनाज नहीं कटरीना कैफ कहकर बुलाए. शहनाज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पुरानी वीडियो. कटरीना कैफ बोलो फिर सुनूंगी.'

View this post on Instagram

Purani video 😂😂katrina kaif bolo fir sunugi 😛. Lol

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

कोरोना के बीच प्रियंका को सताई बच्चों की चिंता, वीडियो के जरिए किया बड़ा ऐलान

दूसरी बार मां बनीं राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली, शेयर की फोटो

बिग बॉस के बाद शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का स्वंयवर शुरू हुआ था. शो टीआरपी के लिहाज से कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था. हालांकि शहनाज और पारस को उनके फैन्स के काफी पसंद किया था. कोरोना को देखते हुए शो का जल्दबाजी में फिनाले करवाया गया और सभी कंटेस्टेंट को सेट से बाहर भेज दिया गया था.

Advertisement
Advertisement