scorecardresearch
 

एक बार फिर साथ नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई? एक्टर ने दिया ये जवाब

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. क्या सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई एक बार फिर साथ नजर आएंगे?

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई
सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई

Advertisement

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला शो की शुरुआत से ही चर्चा में थे. शो में सिद्धार्थ शुक्ला की बेबाकी हमेशा दर्शकों की जुबान पर रही है. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की जोरदार लड़ाई हुई थी, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि के दोस्त अरहान खान से हाथापाई भी कर ली थी.

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला को फैन्स हमेशा से साथ में देखना चाहते थे, लेकिन दर्शकों की ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई. इसके बाद खबर आई कि सिद्धार्थ और रश्मि नागिन 4 में साथ नजर आ सकते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझसे किसी ने इस बारे में संपर्क नहीं किया है और मुझे अफवाहों के बारे में कुछ पता नहीं है.'

एक लाइव चैट पर सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, 'मुझसे किसी ने बोला नहीं है, वैसे मेरी हरकतें हैं नहीं सांपों वाली.' अब फैन्स ये तो समझ गए हैं कि दोनों का साथ आना अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है. बिग बॉस में सिद्धार्थ और रश्मि की दोस्ती काफी पसंद की गई थी, लेकिन ये दोस्ती ज्यादा नहीं देखी गई थी.

Advertisement

लॉकडाउन में बोर हो रही हैं उर्वशी रौतेला, शेयर की बिकिनी तस्वीर

View this post on Instagram

Look into my eyes, what do you see? Revealing the answer in my next post TOMORROW! . Captured by: @shivangi.kulkarni Styling by: @iamkenferns Wardrobe: @swagboutique_forhim

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

मोनोकिनी में मोनालिसा ने शेयर की फोटो, बिना मेकअप ऐसी आईं नजर

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की जोड़ी टीवी शो दिल से दिल तक में भी नजर आ चुकी है. दोनों की जोड़ी का ही कमाल है कि शो काफी हिट साबित हुआ था. इसके बाद दोनों के मनमुटाव के चलते शो को बंद करना पड़ा था, लेकिन एक बार फिर सिद्धार्थ और रश्मि स्क्रीन शेयर करते हैं तो ये काफी अलग होगा. नागिन 4 अभी टीआरपी के लिहाज से भी कुछ खास नहीं कर पाया है और मेकर्स इसे हिट करवाने के लिए नया तरीका ढूंढने में लगे हैं.

Advertisement
Advertisement