कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया पर कुछ ऐसा छाया है कि एक देश दूसरे देश से मदद का हाथ भी नहीं मांग पा रहा है. अधिकतर देशों ने अपने-अपने बॉर्डर सील कर लिए हैं और सभी खुद ही इस लड़ाई को लड़ने के लिए मजबूर हैं. भारत भी इस वायरस से लड़ने की भरसक कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक इस वायरस से जीत हांसिल नहीं हो सकी है. क्योंकि बाकी कई देशों की तरह भारत ने भी अपने बॉर्डर सील कर लिए हैं इसलिए तमाम भारतीय अभी दूसरे देशों में ही फंसे हुए हैं.
ऐसा ही कुछ साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय के साथ हुआ है. विजय का बेटा संजय इस वक्त कनाडा में फंसा हुआ है. हालांकि बाकी देशों की तरह कनाडा में कोरोना का भीषण प्रकोप देखने को नहीं मिला है लेकिन बावजूद इसके विजय परेशान हैं क्योंकि उनका बेटा उनके पास नहीं है. वो लोग फिर भी राहत की सांस ले रहे हैं जो इस संकट के समय में अपने परिवार के साथ हैं. बता दें कि सुपरस्टार विजय इस वक्त अपने परिवार के साथ चेन्नई में हैं लेकिन उनका बेटा उनके पास नहीं है जिसकी वजह से वह चिंतित हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा
शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट
मास्टर की रिलीज का इंतजार
बता दें कि विजय के पुत्र संजय कुछ शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं और कयास ये लगाया जा रहा है कि जल्द ही वह भी सिल्वर स्क्रीन पर अपने पिता की तरह एक धमाकेदार एंट्री करते नजर आएंगे. इस बीच विजय अपनी अगली फिल्म मास्टर की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं हालांकि अभी लॉकडाउन और कोरोना काल के चलते सभी फिल्मों की रिलीज अटकी हुई है. देखना होगा कि कब सब कुछ सामान्य होता है और दर्शक सिनेमाघरों में जाकर अपनी पसंदीदा फिल्म देख पाते हैं.