कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार नए फैसले कर रही है. केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले को सफल बनाने के लिए सभी स्टार्स घर में हैं और पूरी तरह से नए प्रोजेक्ट्स पर ताला लगा दिया गया है.
अब चैनल के पास पुराने कंटेंट को दोबारा प्रसारित करने का फैसला किया है. इसमें द कपिल शर्मा शो और कलर्स पर प्रसारित होने वाला बिग बॉस का भी नाम शामिल है. डीएनए के मुताबिक, अब मूवी चैनल्स ने फैसला किया है कि वह सलमान खान की मूवी पर फोकस करेंगे. भारत के अलावा दुनियाभर में सलमान खान की लोकप्रियता है और टीआरपी के लिहाज से भी उनकी फिल्में हिट होती हैं.
सलमान खान की लोकप्रियता का अंदाजा आप उनके रियलिटी शो बिग बॉस से भी लगा सकते हो. बिग बॉस ने टीआरपी के लिहाज से कई नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. अब कलर्स ने दर्शकों का ध्यान रखते हुए बिग बॉस का दोबारा प्रसारण शुरू कर दिया है. लॉकडाउन में दर्शक एक बार फिर शो को काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
कोरोना के बीच प्रियंका को सताई बच्चों की चिंता, वीडियो के जरिए किया बड़ा ऐलान
दूसरी बार मां बनीं राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली, शेयर की फोटो
टीवी के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी सलमान खान की फिल्में दर्शक काफी पसंद करते हैं. सलमान खान की फिल्मों की खासियत होती है कि वह किसी आयुवर्ग तक सीमित नहीं होती. सलमान खान की फिल्म रिलीज होने के साथ ही नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर देती है. अब टीआरपी और दर्शकों के मनोरंजन के हिसाब से दोबारा उनकी फिल्म रिपीट होना शुरू हो गई हैं.