पूरे देश में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. 21 दिन के लॉकडाउन के चलते कई लोगों की रोजी-रोटी भी छिन गई है. सबसे ज्यादा प्रभावित हो गए हैं दिहाड़ी मजदूर जिनके पास अब ना काम है और ना ही खाने के लिए रोटी. ये भी पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. अब इसी तबके की मदद करने के लिए आगे आई हैं हेमा मालिनी जो एक्ट्रेस होने के अलावा मथुरा से बीजेपी सांसद भी हैं.
हेमा की मंदिर-मस्जिद से अपील
हेमा मालिनी ने इस मुश्किल की घड़ी में सभी मंदिर, मस्जिद, और चर्च से मदद करने की अपील की है. उन्होंने इन धार्मिक स्थलों से गरीबों को सहारा देने की बात कही है. वो ट्वीट करती हैं- मैं इस मौके पर सभी मंदिर, मस्जिद और चर्च से निवेदन करती हूं कि वो गरीब लोगों की लॉकडाउन के दौरान मदद करें. ये सभी लोग बेरोजगार और बिना घर के हो गए हैं. उनके भले के लिए आप सभी दिल खोलकर दान करें.
I take ths opportunity to appeal to all religious centres-temples,masjids,churches to come fwd to help the poor-the worst affected by ths lockdown. Suddenly they are jobless &homeless &they are stranded.Pls donate funds towards their welfare & safety -it is the need of the hour🙏
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 28, 2020
हेमा ने की गुरुद्वारों की तारीफ
हेमा मालिनी ने उन गुरुद्वारों की भी तारीफ की है जिन्होंने इस संकट के समय में बेसहारा लोगों को आशा की किरण दिखाई है. हेमा ने लिखा- मैं इस बात से काफी खुश हूं कि देश के सभी गुरुद्वारे गरीब और जरूरतमंदो का पेट भरने का काम कर रहे हैं. ये सभी गुरु नानक देव जी के सच्चे भक्त हैं जिनके लिए सेवा ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है.
I am so happy that Gurudwaras all over the country have come fwd to mitigate ths unexpected trauma by voluntarily feeding large numbers of the homeless-indeed a great,selfless gesture so typical of Guru Nanak Dev ji’s followers for whom ‘seva’ is second nature🙏A lesson to learn
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 28, 2020
कोरोना: ब्रिटेन में भी बजी ताली-थाली, हैरी पॉटर स्टार एमा वॉटसन ने शेयर किया Video
रामायण: जब फैन की डांट खाकर अरुण गोविल ने छोड़ दी थी सिगरेट
हेमा मालिनी से पहले बॉलीवुड के और भी कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने दिल खोलकर दान भी दिया है और जरूरतमंदो की मदद भी की है. इस कड़ी में करण जौहर, ऋतिक रोशन और कपिल शर्मा जैसे नाम शामिल हैं. साउथ के भी कई सुपरस्टार ने इस समय काफी दान किया है. पवन कल्याण ने पूरी 2 करोड़ रुपये की सहायता की है.