बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती है. आलिया के फैन्स भी उनके इसी अंदाज को काफी पसंद करते हैं. अब आलिया भट्ट कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में भी आगे आई हैं. आलिया भट्ट एक कैंपेन के साथ जुड़ी हैं, जिसमें वह कोरोना वायरस के खिलाफ फंड इकट्ठा कर रही हैं.
कोरोना की जंग में योगदान देंगी आलिया
इसी कड़ी में आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने इंस्टाग्राम पर आलिया की एक फोटो शेयर की है. फोटो में आलिया के हाथ में एक प्लेकार्ड है जिस पर लिखा है- आई फॉर इंडिया. बता दें कि ऑई फॉर इंडिया एक बड़ा कॉन्सर्ट है जिसके जरिए कोरोना से लड़ने के लिए फंड इकट्ठा किया जाएगा. आज शाम 7.30 बजे फेसबुक पर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी. अब शाहीन ने आलिया की फोटो डालकर साफ कर दिया है कि वो भी इस नेक काम में अपनी तरफ से योगदान देने जा रही हैं. दूसरे सितारों की तरह वो भी कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में सक्रिय भूमिका निभाना चाहती हैं.
View this post on Instagram
ऋषि कपूर के निधन से दुखी राकेश रोशन, बोले- इस हालत में दिल्ली जाने से रोका था
हम तुम के डायरेक्टर को कुछ समय पहले ही ऋषि ने किया था कॉल, कही थी ये बात
हॉलीवुड सितारे भी करेंगे परफॉर्म
इस इवेंट में बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा नजर आएगा. ऋतिक रोशन से लेकर शाहरुख खान तक, हर कोई इस कॉन्सर्ट के जरिए दर्शकों का मनोरंजन भी करेंगे और फंड भी जोड़ेंगे. इस कॉन्सर्ट में हॉलीवुड ने भी बॉलीवुड से हाथ मिलाया है. हॉलीवुड के Will Smith, Russell Peters, Sophie Turner जैसे सितारे भी कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते दिखेंगे.
कोरोना की इस लड़ाई में हर सितारे ने आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाया है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने भी मीडिया के साथ कोरोना पर विस्तार से बात की है. उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा है- लॉकडाउन, क्वारनटीन, सोशल डिस्टेंसिंग, ये हमारा नया नॉर्मल है. खुद को सुरक्षित रखने के लिए हमे एक दूसरे से दूर रहना पड़ रहा है. फिर भी मन ही मन हम एक साथ हैं जैसे हमेशा रहा करते थे.