कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. लोग इस महामारी से काफी परेशान हो गए हैं. बाजार बंद हैं, सिनेमा हॉल भी बंद है और सड़कों पर पसरा है सन्नाटा. इन परिस्थितियों में हर कोई बस अपने आप को इस खतरनाक वायरस से बचाने की कवायत में है. हर कोई हॉलीवुड फिल्म Contagion देखना चाहता है. लेकिन अब इस कोरोना प्रकोप के बीच एक बॉलीवुड फिल्म का सीन भी खूब वायरल हो रहा है.
कोरोना के बीच ट्रेंड की 3 इडियट्स
हम बात कर रहे हैं राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 3 इडियट्स की जिसमें आमिर, शरमन और आर-माधवन की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. फिल्म में भी एक वायरस दिखाया था जिससे इन तीनों की जिंदगी में काफी तकलीफें पैदा हो रही थीं. वो वायरस बोमन इरानी थे जो फिल्म में कॉलेज डायरेक्टर बने थे.
फिल्म में एक सीन आता है जब राजू (शरमन जोशी) इस दुनिया से वायरस को उठाने की बात कहता है. वो कहता है- भगवान मैं नॉन वेज खाना छोड़ दूंगा, हजारों अगरबत्ती जलाउंगा, बस इस वायरस को उठा ले, नर्क में जला उसे, पकौड़े बना उसके.
अब कहने को ये सिर्फ एक डॉयलाग है लेकिन आज की परिस्थितियों के साथ बिल्कुल सटीक बैठता है. इस समय लोग भी यही चाहते हैं कि उन्हें कोरोना वायरस से मुक्ति मिल जाए. वो चाहते हैं कि इस महामारी का जल्द अंत हो. अब क्योंकि लोग ऐसा चाहते हैं इसलिए 3 इडियट्स का ये सीन इस समय वायरल हो रहा है. लोग इस सीन को बार-बार देख भी रहे हैं और आज की परिस्थितियों से रिलेट भी कर रहे हैं.
KKK: तेजस्वी प्रकाश का नया हेयर स्टाइल वायरल, अमृता रह गईं शॉकHey Bhagwan Virus Ko Uthale...is Corona Virus Se Bachale! Back then 2009 amazing eye-opening movie 3 Idiots scene put forth our current feelings correctly #3idiots #KillVirus #GoCoronaCoronaGo @VVCFilms @RajkumarHirani @aamir_khan @ActorMadhavan @TheSharmanJoshi #KareenaKapoor pic.twitter.com/hhRcBShilI
— Pro Archery League (@PALSports2) March 24, 2020
कटरीना को अर्जुन कपूर ने बुलाया कांताबाई, बोले-मेरे घर आ जाओ
हॉलीवुड फिल्में भी हो रहीं वायरलवैसे 3 इडियट्स को तो इस समय मजाकिया अंदाज में याद किया जा रहा है. लेकिन हॉलीवुड में कुछ ऐसी भी फिल्में बनी हैं जिन में काफी पहले ही दिखा दिया गया था कि एक खतरनाक वायरस से कैसे महामारी जैसे हालात पैदा हो जाते हैं. ट्रायोफोबिया और कॉन्टेजन इस समय ट्रेंड कर रही हैं और कई बार डाउनलोड भी की गई हैं.