कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अगर एक शब्द सभी की जुबान पर है तो वो है सेल्फ क्वारनटीन, यानी की समाज से खुद को अलग करना. एक घर में खुद को कैद करना. अब इस समय देश के कई लोगों ने अपने आप को क्वारनटीन कर रखा है. इसी कड़ी में बॉलीवुड हस्तियां भी किसी से पीछे नहीं है. कई सितारों ने सावधानी बरतते हुए खुद को घर में कैद कर लिया है.
कोरोना के बीच अनिल-अनुपम की मस्ती
इस मुश्किल घड़ी में अनुपम खेर और अनिल कपूर की एक वीडियो खूब पसंद की जा रही है. वायरल हो रही वीडियो में ये दोनों कलाकार दिखा रहे हैं कि कैसे लोग इस मुश्किल दौर में भी खुश रह सकते हैं. कैसे दसूरे के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. वीडियो में एक तरफ अनुपम खेर अपनी घर की बॉलकोनी में खड़े हैं तो वही अनिल उनके घर के नीचे खड़े दिख रहे हैं.
My side of the #LoveStory with my next door neighbour and a great friend @AnilKapoor. Love sometimes is #SocialDistancing even from your loved ones🤓🌈 #LoveInTheTimesOfCorona #SelfIsolation #ResponsibleCitizens pic.twitter.com/qBuXMgxc1E
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 21, 2020
अनिल कपूर ने गाया अनुपम खेर के लिए गाना
अनिल कपूर कितने खुशमिजाज इसांन हैं, इस वीडियो को देख कर साफ समझा जा सकता है. वो वीडियो में अनुपम खेर के लिए 'घर बनाउंगा तेरे घर के सामने' गा रहे हैं. इस गाने को अनिल क्यूट अंदाज में गा रहे हैं. लोग अनिल कपूर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
God he is still crushworthy!!! So cute. Ek ye Kapoor hai aur ek Kanika
— Pallavi Sharma (@Pallavi_3) March 21, 2020
नागिन 4 में रश्मि देसाई की एंट्री, शो देखने के लिए फैंस हो गए हैं क्रेजी
कोरोना के बाद कैसी है कनिका कपूर की तबियत, भाई ने किया खुलासा
वैसे वीडियो में बार-बार अनुपम खेर भी कह रहे हैं कि वो 15 दिनों बाद अनिल कपूर से जरूर मिलेंगे. इसका मतलब यही है कि वो भी आम लोगों को ये संदेश दे रहे हैं कि कोरोना के दौर में किसी से भी मिलने से बचे और जितना हो सके घर पर ही रहें.