scorecardresearch
 

शो भाखरवड़ी की शूटिंग शुरू, जुगाड़ से हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

पॉपुलर सीरियल भाखरवड़ी की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है. अब क्योंकि शो में कई लोग साथ में काम करते हैं, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना थोड़ा मुश्क्लि साबित होता है. लेकिन इस मुश्किल को आसान बनाया गया है एक जुगाड़ के जरिए.

Advertisement
X
भाखरवड़ी सीरियल
भाखरवड़ी सीरियल

Advertisement

कोरोना वायरस के बीच टीवी सीरियल्स की शूटिंग फिर शुरू कर दी गई है. अब सभी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करते हुए शूटिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि जुलाई से नए एपिसोड्स भी देखने को मिल जाएंगे. लेकिन क्योंकि कोरोना के बीच शूटिंग करना सभी के लिए नया अनुभव है, इसलिए अब नए-नए जुगाड़ भी देखने को मिल रहे हैं.

भाखरवड़ी के सेट पर ऐसे हो रही सोशल डिस्टेंसिंग

पॉपुलर सीरियल भाखरवड़ी की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है. अब क्योंकि शो में कई लोग साथ में काम करते हैं, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना थोड़ा मुश्क्लि साबित होता है. लेकिन इस मुश्किल को आसान बनाया गया है एक जुगाड़ के जरिए. सीरियल के प्रोड्यूसर J.D. Majethia ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि सेट पर कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.

Advertisement

भाखरवड़ी के सेट पर सभी लोग चलते समय छाते का इस्तेमाल कर रहे हैं. जी हां, सेट पर जितने भी लोग मौजूद हैं, सभी हाथ में छाता लेकर घूम रहे हैं. ऐसा कर खुद-ब-खुद एक ऐसी दूरी बन गई है जो कोरोना के दौर में जरूरी बताई जा रही है. भाखरवड़ी टीम का ये आइडिया सभी को पसंद आ रहा है. खुद शो के प्रोड्यूसर भी दूसरों को ये जुगाड़ इस्तेमाल करने को कह रहे हैं.

View this post on Instagram

| Social distancing on point | Let's be fair and let me tell you that we care. Not only for our audiences but also for our actors and crew members. We have started the process of shooting fresh new episodes of your favourite show #Bhakarwadi with utmost precautions and care for everyone present on the sets. This unique idea will help us maintain social distancing. We suggest you to use this idea and keep yourself and surrounding safe! You know why? Because, let's be fair and let's all take care! @sabtv #bhakarwadi #quarentine #unlock the #lockdown #staysafeeveryone #socialdistancing Take precautions!

A post shared by Jd Majethia (@jd_majethia) on

अर्जुन कपूर के बर्थडे पर अनिल कपूर ने किया विश, एक्टर की बताई खास क्ववालिटी

Advertisement

हिंदुस्तान लीवर ने लिया 'फेयरनेस' टैग हटाने का फैसला, अभय देओल ने ऐसे किया रिएक्ट

सेट पर दिख रहे कम लोग

इससे पहले प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दिखाया था कि सेट पर किस-किस बात का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने दिखाया था कि सेट पर एंबुलेंस से लेकर डॉक्टर तक, हर कोई मौजूद था. वहीं उन्होंने यहां तक कहा था कि कोरोना की वजह से सेट पर काफी कम लोगों को आने की इजाजत दी गई है.

Advertisement
Advertisement