कोरोना वायरस से स्थिति देश में बद से बद्तर होती दिख रही है. लगातार बढ़ते मामले भी इसी तरफ इशारा कर रहे हैं. लेकिन कोरोना की वजह से उन मरीजों की स्थिति भी खराब हो गई है जो किसी दूसरी बीमारी से जूझ रहे हैं. जिन्हें भी इस समय अस्तपाल में एडमिट होने की जरूरत आ पड़ी है. लेकिन मरीजों के लिए बेड ही नहीं है. अब ऐसे ही एक मरीज की मदद करने की अपील कर रही हैं टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी.
मरीज को नहीं मिला बेड, मदद को आगे आईं दिव्यांका
दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर मरीज की मदद करने की कोशिश की है. दिव्यांका ट्वीट कर लिखती हैं- क्या हम सिर्फ इस समय अखबार में ये डिप्रेसिंग नंबर देखता रहेंगे, या फिर इस मरीज को बेड भी मिलेगा. ये इस समय आवश्यक हो गया है. मुझे उम्मीद है कि सभी मरीजों को अस्पताल में सही ट्रीटमेंट मिले, फिर चाहे वो कोरोना का मरीज हो या नहीं.
दिल्ली क्राइम 2 में दिखेंगे IAS अभिषेक सिंह, बताया कैसे मिला एक्टिंग का ऑफरWill we keep counting depressing numbers in news papers or will someone give him a bed please?
This one is a desperate tweet. I hope people in need get fair admission to hospital (with or without Covid).#RightToHealthCare #GiveAChanceToSurvive https://t.co/ykKoMH719Z
— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) June 11, 2020
वरुण धवन ने मनाया मां करुणा का बर्थडे, केक काटते हुए शेयर किया वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने मदद की गुहार लगाई थी. ट्वीट में कहा गया था- मेरे दोस्त के पिता की हालत काफी खराब है और उन्हें अस्तपाल में एडमिट होना पड़ेगा. कोई भी अस्पताल उन्हें एडमिट करने को तैयार नहीं हो रहा है. उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है. ICCU ट्रीटमेंट की जरूरत है. प्लीज मदद कीजिए. ऑक्सीजन कम होती जा रही है.Dear @mybmc/@mybmcWardRS My friend’s father is in critical health and needs immediate medical attention. No hospital is willing to admit him in the ICU. Covid swab tests came negative. ICCU Treatment needed asap. Please help us out. Oxygen level has been dropping down!
— Jyot Agnani (@jyot_agnani) June 11, 2020
दूसरे सितारें भी कर रहे मदद
इसी ट्वीट के जवाब में दिव्यांका ने सोशल मीडिया पर इस मरीज की मदद करने की गुहार लगाई है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सभी मरीजों को अस्पताल में इलाज मिलेगा. वैसे दिव्यांका से पहले भी कई सेलेब्स ने अपने ही अंदाज में लोगों की मदद की है. एक तरफ सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए काम कर रहे हैं तो वहीं कई सेलेब्स गरीबों को राशन उपलब्ध करवा रहे हैं.