कोरोना वायरस के बीच अब टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो गई है. एक तरफ मामले तो लगातार नए रिकॉर्ड तोड़ ही रहे हैं, लेकिन इस बीच शो के मेकर्स भी खासा सावधनी दिखा रहे हैं. इस समय सेट पर किसी एक भी शख्स का कोरोना पॉजिटिव होना पूरे शो के लिए खतरे की घंटी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हर शो इस समय अपने कलाकारों की सुरक्षा पर जोर दे रहा है.
सुमन ने बताया कितनी बदली शूटिंग
सीरियल एक दूजे के वास्ते में सुमन का किरदार निभाने वालीं कनिका कपूर ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि कैसे कोरोना काल में शूटिंग को अंजाम दिया जा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सेट पर आने से लेकर शूटिंग शुरू करने तक, कितनी बार हाथ धोने पड़ते हैं, कितनी बार पूरे सेट को सैनिटाइज किया जाता है और कितनी बार सभी कलाकारों का टेम्परेचर चेक किया जाता है. वीडियो में दिख रहा है कि सेट पर आते ही सबसे पहले जूतों को सैनिटाइज किया जाता है. फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वैनिटी वैन तक जाया जाता है. वैनिटी वैन को भी दिन में 3 बार सैनिटाइज किया जा रहा है.
View this post on Instagram
पहले कई बार एक ही मेक अप किट से कई कलाकारों का मेक अप कर दिया जाता था. लेकिन वीडियो को देख पता चल रहा है कि अब ये भी हमेशा के लिए बदल गया है. कनिका दिखा रही हैं कि कैसे सभी कलाकारों की अलग मेक अप किट है. मेकअप मैन को भी एक किट पहना रखी है, हाथों में गल्व्स दिख रहे हैं और चेहरे पर शील्ड है. ऐसे में शूटिंग के दौरान हर बात पर ध्यान दिया जा रहा है. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
रणवीर शौरी बोले- मुझे बदनाम करने की कोशिश हुई, देश तक छोड़ना पड़ा
बॉलीवुड में मस्त मस्त गर्ल नाम से मशहूर है ये एक्ट्रेस, तस्वीर में पहचाना?
बदल गया तरीका
कुछ समय से दूसरे शोज के शूटिंग वीडियोज वायरल रहे हैं. सभी शोज के सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता दिख रहा है. वहीं शोज से जुड़े सभी कलाकारों को भी नहीं बुलाया जा रहा है. सिर्फ आधे लोगों के साथ ही शूटिंग को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे में कोरोना काल में शूटिंग का तरीका हमेशा के लिए बदल गया है.