ग्लोबल सिटीजन वन वर्ल्ड के साथ आए शाहरुख-प्रियंका, घर में रहने का दिया संदेश
असल में ये एक दो घंटे का वर्चुअल कॉन्सर्ट है, जिसे अमेरिकन होस्ट जिमी फेलन, जिमी किमल और स्टेफेन कोल्बेर्ट ने मिलकर होस्ट किया है. शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, लेडी गागा, बेयोंसे ने मिलकर इसमें मेसेज दिया और परफॉर्म किया.
इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी गम्भीर बीमारी से जोझ रही है. हम सभी महामारी के बीच रह रहे हैं और रोज कई लोगों को इसकी वजह से अपनी जान गंवानी पड़ रही है. हर देश की सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है. जागरूकता फैलाने की भी पूरी कोशिश की जा रही है. इसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलेब्स भी अपना जितना हो सके योगदान दे रहे हैं.
अब WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संस्थान और इंटरनेशनल एडवोकेसी ग्लोबल सिटिजन ने मिलकर One World: Together At Home की शुरुआत की है. इस इवेंट में स्टार्स ने अपने घर से हिस्सा लिया. असल में ये एक दो घंटे का वर्चुअल कॉन्सर्ट था, जिसे अमेरिकन होस्ट जिमी फेलन, जिमी किमल और स्टेफेन कोल्बेर्ट ने मिलकर होस्ट किया.
वहीं शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, लेडी गागा, बेयोंसे, शॉन मेंडेस, कमिला कबेओ, ओपरा विनफ्री, एलेन डीजेनेरे, जेनिफर लोपेज, डेविड और विक्टोरिया बेककहम और अन्य बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलेब्रिटीज ने मिलकर इसमें मेसेज दिए और परफॉर्म किया.
ऐसे में बहुत से स्टार्स ने अपने वीडियो शेयर किए हैं तो कई फैन पेज पर वायरल हो रहे हैं. शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा को वीडियो में आप मेसेज देते देख सकते हैं तो वहीं हॉलीवुड के सिंगर्स भी गाना गाते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो यहां:
बता दें कि दुनियाभर में लाखों लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है तो वहीं लाखों की जाने भी जा चुकी हैं. भारत में भी ये बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही है.