प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से 21 दिनों की लॉकडाउन की घोषणा की है, पूरे बॉलीवुड ने इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है. इसी कड़ी में एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी पीएम के फैसले की तारीफ की और इसे वक्त की मांग बताया. लेकिन लगता है गुल पनाग का ये ट्वीट कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. उन्होंने गुल पनाग पर निशाना साधा.
गुल पनाग का ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब
एक ट्विटर यूजर ने गुल पनाग को संपन इंसान बताया और कहा कि उनके लिए ये फैसला रोमांचकारी हो सकता है. अब खुद गुल पनाग ने आगे आकर उस यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. वो ट्वीट करती हैं- आप क्या ट्विटर पर हैं भी? मेरे पति पिछले कई दिनों से लोगों को प्लेन से उनके घर छोड़ रहे हैं. वो लगातार काम कर रहे हैं. वो भीड़भाड़ वाली जगहों पर काम कर रहे हैं जहां वर्फ फ्रॉम होम की कोई सुविधा नहीं है. वो इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ये एक 'essential' सेवा है.
Reallly? You're on Twitter. My husband's flying a plane bringing people back home as I type.💁🏻♀️ Every day for last few days, infact. Exposed to crowded places with no WFH option. Because 'essential' service. Till tonight. https://t.co/v90mbP82vd
— Gul Panag (@GulPanag) March 24, 2020
गुल पनाग के इस जवाब के बाद उस यूजर की बोलती तो बंद हो ही गई, इसके अलावा लोगों ने उनके पति की तारीफ करना शुरू कर दिया. लोगों ने गुल के पति की तारीफ करते हुए कहा कि वो देश सेवा वाला काम कर रहे हैं.
पहले सरेआम किया Ex गर्लफ्रेंड को बेइज्जत, अब उसकी तारीफें कर रहे पारस
बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी बोलीं, फिल्म छोड़ सकती हूं लेकिन प्रभास नहीं
पाइलट हैं गुल के पति
बता दें कि गुल पनाग ने साल 2011 में पाइलट ऋषि अत्तरी से शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. खुद गुल भी एक ट्रेंड पाइलट हैं. गुल इस समय बड़े पर्दे की जगह वेब सीरीज में बिजी हैं. उन्होंने रंगबाज फिरसे और द फैमिली मैंन जैसी बेहतरीन सीरीज में काम किया है.