कोरोना वायरस से पूरी दुनिया इस समय एक जंग लड़ रही है, एक ऐसी जंग जहां कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ रही है और जिसके चलते हर किसी की जिंदगी भी हमेशा के लिए बदल गई है. इस बीच इजरायल से राहत भरी खबर सामने आई थी. इजरायल ने ट्वीट कर दावा किया था कि उन्होंने कोविड- 19 के खिलाफ एंटीडोट ढूंढ़ लिया है. ये खबर खुद इजराइल की पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के कॉरेस्पोंडेंट ऐमिकाई स्टीन ने ट्वीट कर दी थी.
#BREAKING: Joint statement by the Israeli Ministery of Defense and the Israel Institute for Biological Research: A significant breakthrough has been achieved in finding an antidote to the Corona virus that attacks the virus and can neutralize it in the sick body
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) May 4, 2020
इजरायल में फेसम वरुण की फिल्म का डायलॉग
इस जानकारी के बारे में जब एक्टर वरुण धवन को पता चला तो उन्होंने ट्वीट कर कहा- मुझे उम्मीद है ये सच हो.
अब वरुण तो ये ट्वीट कर भूल गए लेकिन इजरायल ने इसे गंभीरता से लिया और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उन्हें जवाब भी दिया. हैरानी इस बात की है कि खुद इजराइल सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये जवाब दिया गया. जवाब में वरुण की ही फिल्म एबीसीडी 2 का फेमस डायलॉग का इस्तेमाल किया गया. ट्वीट में कहा गया- सही दिशा में उठा हर कदम, अपने आप में एक मंज़िल है. आखिर ज़िन्दगी का मतलब ही अपना अगला कदम चुनना है.Hope this is true https://t.co/Dh1bkkP8wo
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 5, 2020
सही दिशा में उठा हर कदम ... अपने आप में एक मंज़िल है... आखिर ज़िन्दगी का मतलब ही अपना अगला कदम चुनना है।
“Every step taken in the right direction... is like achieving the goal in itself... After all life is all about the next step" https://t.co/EETsHnedUK
— Israel ישראל | #StayHomeStaySafe (@Israel) May 6, 2020Advertisement
अब एक एक्टर को खुद इजरायल के ऑफिशियल हैंडल से इस अंदाज में जवाब दिया जाए, इसकी उम्मीद कोई नहीं करता. लेकिन कोरोना के बीच इजरायल में वरुण की फिल्म का ये डायलॉग इस्तेमाल भी किया गया और वहां की जनता को एक महत्वपू्र्ण संदेश भी दिया गया.
खुद वरुण धवन ये देख काफी हैरान रह गए थे और उन्हें इस बात की खुशी थी कि उनकी फिल्म का डायलॉग इजरायल तक पहुंच गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- मुझे खुशी है कि ये डायलॉग इजरायल तक पहुंच गया है, बहुत सारा प्यार और पॉजिटिविटी.
😀 glad to knw this dialogue has travelled all the way to israel sending love and positivity 🙏 #Abcd2 https://t.co/5dFr2DgdrQ
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 6, 2020
जब विक्की कौशल ने खुद को बता दिया था हसबैंड मटेरियल, मजेदार है वीडियो
लॉकडाउन: पत्नी सुनीता संग कैरम खेल टाइम पास कर रहे अनिल कपूरवैसे बता दें कि वरुण को मुंबई के Personal account of Israel's Consul General Yaakov Finkelstein से भी जवाब आया था. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि अभी इस एंटीडोट को कमर्शियल इस्तेमाल में नहीं लाया गया है.
Yes, @Varun_dvn , it is true. But there's still a way to go before it can be put into commercial use. We'll keep updating our friends in #India and work together to fight this #coronavirus! Stay safe! https://t.co/zh9B3NV12z
— Yaakov Finkelstein (@Yaakov_FINKLSTN) May 6, 2020
कोरोना के खिलाफ जंग में वरुण एक्टिव
वैसे कोरोना की इस जंग में एक्टर वरुण धवन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट के साथ खुद को जोड़ा था. 150 डांसर्स के साथ डांस कर फंड इकट्ठा करने की कोशिश की गई थी. इसके अलावा वरुण धवन ने पीएम रिलीफ फंड में भी योगदान दिया है.
Here we go #milesurmeratumhara danced on this with 150 dancers from @shiamakofficial company from 5 countries https://t.co/lbfBrtvjEI
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 5, 2020
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में सारा अली खान को उनके अपोजिट कास्ट किया गया है.
इनपुट: जयदीप शुक्ला