scorecardresearch
 

जनता कर्फ्यू: काजोल की लोगों से अपील, परिवार के साथ बिताएं समय

काजोल ने लोगों को जनता कर्फ्यू का पालन करने की नसीहत दी है और कहा है कि वे घर में अपने आप को रखें. काजोल ने और भी कई बातें बताई हैं.

Advertisement
X
काजोल
काजोल

Advertisement

कोरोना के चलते पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. सड़के सूनी हैं, बस-ट्रेन खाली हैं और सब जगह सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे वक्त में हर कोई अपने घर में कैद है. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी देश के नाम जरूरी संदेश दिया है.

काजोल का जरूरी संदेश

काजोल ने लोगों को जनता कर्फ्यू का पालने करने की नसीहत दी है और कहा है कि वे घर में अपने आप को रखें. काजोल की वीडियो में उनके बेटे भी नजर आ रहे हैं. वो वीडियो के अंत में क्यूट अंदाज में धन्यावाद भी कहते हैं. बता दें कि काजोल ने लोगों से इस समय को अच्छी तरह बिताने को कहा है. उनके मुताबिक हर कोई यही शिकायत करता है कि उनके पास टाइम नहीं है, वो घर पर आराम नहीं कर पाते, अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं कर पाते. काजोल की मानें तो इस समय जब हर कोई क्वारनटीन में है, तो इस समय को परिवार के साथ स्पेंड किया जा सकता है.

Advertisement

जाह्नवी का दिखा अनोखा टैलेंट

वैसे काजोल के अलावा और भी कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज हैं जो लोगों के साथ अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं. वो बता रहे हैं कि क्वारनटीन के समय कैसे अपना टाइम स्पेंड किया जा सकता हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने भी इंस्ट्रेटिंग तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लोगों को अपना पेटिंग का टेलेंट दिखाया था. फैंस को जाह्नवी का वो रूप खूब पसंद आया था.

View this post on Instagram

#janhvikapoor is definitely have a fine week with her sister good food and some art #siblingslove #khushikapoor #painting #coronavirus #janhvikapoor

A post shared by star city (@___star_city_1624) on

द कपिल शर्मा शो: जब धर्मेंद्र ने किया था पूरा अस्पताल बुक, हेमा ने किए बड़े खुलासे

कोरोना के बीच रोमांटिक हुए निक-प्रियंका, वायरल हो रही है ये फोटो

एक तरफ अगर काजोल और अन्य सेलेब्स लोगों को जागरूक कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से चिंता का माहौल बना हुआ है. लंदन से आने के बाद वे जिस अंदाज में कनिका ने पार्टी की हैं, वो किसी को भी रास नहीं आ रहा है. लोग तो उऩ्हें ट्रोल कर ही रहे हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई भी होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement