scorecardresearch
 

कोरोना पॉज‍िटिव कनिका कपूर के बचाव में उतरीं माहिका शर्मा, बोलीं- इंसान से ही गलती होती है

माहिका शर्मा ने कनिका कपूर का सपोर्ट कर दिया है. उनके मुताबिक इंसान से ही गलती होती है. कनिका इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं

Advertisement
X
माहिका शर्मा और कनिका कपूर
माहिका शर्मा और कनिका कपूर

Advertisement

कनिका कपूर को जब से कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वो हर किसी के निशाने पर आ गई हैं. अब वैसे तो हर किसी को उनके ठीक होने की दुआ मांगनी चाहिए, लेकिन क्योंकि उन्होंने इतनी बड़ी लापरवाही कर दी जिसके चलते वो बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं और कानूनी शिकंजे में फंसती दिख रही हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस और मॉडल माहिका शर्मा कनिका कपूर के समर्थन में उतर आई हैं.

माहिका की यूपी सरकार से मांग

माहिका शर्मा अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्होंने कई मौकों पर विवादित बयान भी दिए हैं. लेकिन इस मुद्दे पर उन्होंने ना सिर्फ कनिका का समर्थन किया है बल्कि उन्होंने यूपी सरकार से मांग रख दी है. माहिका के मुताबिक कनिका जिस होटल में गई थीं, वहां पर मौजूद सभी कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट होना चाहिए. उनकी माने तो सिर्फ बड़े लोग और नेताओं के क्वारनटीन में रहने से कुछ नहीं होगा.

Advertisement

कनिका पर बोलीं माहिका- इंसान से गलती होती है

माहिका शर्मा यही नहीं रुकी, उन्होंने कनिका कपूर का भी सपोर्ट कर दिया. वो कहती हैं- ये वक्त किसी पर दोष डालने का नहीं है. ये समय कनिका कपूर के ठीक होने की दुआ मांगने का है. हमे उम्मीद करनी चाहिए कि वो जल्दी ठीक हो जाएं. हम इंसान हैं और इंसान से ही गलतियां होती हैं. इस मुश्किल दौर में इंसानियत दिखाना जरूरी है.

जब धर्मेंद्र ने सेट पर सुभाष घई को मारा था थप्पड़, जानिए पूरा माजरा

क्वारनटीन के बीच डिजिटल डांस पार्टी, विल स्मिथ समेत हॉलीवुड सेलेब्स शामिल

अब माहिका शर्मा के इस स्टैंड से कितने लोग सहमत है ये बताना तो मुश्किल है, लेकिन कनिका कपूर की लापरवाही के चलते कई लोगों की जान खतरे में आ गई है. ऐसा कहा जा रहा कि कनिका अस्पताल में भी डॉक्टरों के साथ सहयोग नहीं कर रही हैं. वो एक स्टार की तरह नखरे दिखा रही हैं. उनके इस व्यवहार के चलते डॉक्टर उन से परेशान हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement