scorecardresearch
 

10 दिन से एडमिट कोरोना पॉजिटिव कनिका, अस्पताल में ऐसे रखा जा रहा ध्यान

जब से कनिका कपूर चौथी बार भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, उनका परिवार काफी परेशान है. उनके मुताबिक कनिका का इलाज ठीक से नहीं हो रहा. लेकिन अस्पताल का तो कुछ और ही कहना है.

Advertisement
X
कनिका कपूर
कनिका कपूर

Advertisement

एक्ट्रेस कनिका कपूर चौथी बार भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कनिका कपूर का चौथी बार भी कोरोना पॉजिटिव आना उनके परिवार को चिंता में डाल रहा है. कनिका के परिवार ने डॉक्टरों से बात कर उनके हालचाल लिए हैं.

कनिका को दी जा रहीं स्पेशल सुविधाएं

अस्पताल के प्रशासन की मानें तो कनिका का इस समय काफी ध्यान रखा जा रहा है. उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. पूरे समय उनकी देखरेख के लिए एक नर्स को भी रखा गया है. हर चार-चार घंटो में नर्सों की शिफ्ट बदलती रहती है, लेकिन कनिका के ध्यान के लिए पूरे समय एक नर्स उनके पास मौजूद रहती है. इस समय सिर्फ कनिका की देखभाल के लिए 6 नर्से अस्पताल में काम कर रही हैं. दवाई खिलाने से लेकर खाने का ध्यान रखने तक, ये नर्से कनिका का हर काम कर रही हैं.

अस्पताल के प्रशासन ने भी यही बताया है. उन्होंने पहले जानकारी दी थी कि कनिका कपूर को अस्पताल में हर प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्हें जो सुविधाएं दी गई हैं वो हैं एक आइसोलेटेड कमरा, जिसमें एक टॉयलेट है, मरीज का बेड है और एक टेलीविजन है. उनके कमरे में एसी की हवा दी गई है, जिसका Air Handling Unit (AHU) दूसरे कोरोना वायरस यूनिट से अलग है. सिर्फ यही नहीं कनिका के खाने का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. अस्पताल ने बताया है कि कनिका को ग्लूटन फ़्री फ़ूड दिया जा रहा है. उनके खाने को अलग किचन में पकाया जा रहा है.

Advertisement

चौथी बार कोरोना पॉजिटिव निकलीं कनिका कपूर, परिवारवालों को सता रही चिंता

कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर को सता रही परिवार की याद, बताया अब कैसी है तबीयत?

कनिका का परिवार अस्पताल से नाखुश

बीते दिनों कनिका के परिवार ने ये शि‍कायत की थी कि कनिका का अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं हो रहा. उन्होंने तो यहां तक कहा है कि अगर लॉकडाउन नहीं होता तो कनिका को एयरलिफ्ट कर किसी अच्छे अस्पताल में ले जाते. कनिका ने भी लगातार अस्पताल और वहां के डॉक्टरों पर आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक उन्हें धमकाया जाता है. वहीं अगर अस्पताल के डॉक्टरों की बात करें तो उन्होंने कई मौकों पर इस बात का जिक्र किया है कनिका सहयोग नहीं कर रही हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक वो एक स्टार की तरह बर्ताव कर रही हैं. डॉक्टरों की माने तो कनिका को बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं.

बता दें, कनिका का संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में इलाज चल रहा है. वो 20 मार्च से इसी अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
Advertisement