सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ कोरोना को लेकर लोग एक-दूसरे को आगाह कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई सारे लोग ऐसे भी हैं जो इस खतरनात वायरस को हल्के में ले रहे हैं और मजाक बना रहे हैं. लेकिन मजाक बनाना उनपर भारी भी पड़ रहा है. लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है. इंडस्ट्रिलिस्ट हर्ष गोयंका ने करीना कपूर को कोरोना वायरस से लिंक करते हुए एक जोक बनाया है.
दरअसल हर्ष ने जोक में करीना के हसबेंड सैफ अली खान और एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को घसीटा है. शख्स ने लिखा- करीना और कोरोना में क्या अंतर है. जो करीना के कॉन्टैक्ट में आ जाए वो 'सैफ' है और जो ना आए वो सेफ नहीं है. इसके अलावा समानता के बारे में बात करते हुए उन्होंने लिखा- ये करीना और कोरोना के चक्कर में बहुत शाहिद (शहीद) हो चुके हैं.
What is the difference between Kareena and Corona?
One who comes in contact with Kareena is Saif.
One who comes in contact with Corona is not safe.
And what is the similarity?
Ye Kareena aur Corona ke chakkar mei bahut “Shahid"
ho chuke hain.
— Harsh Goenka (@hvgoenka) March 12, 2020
ये ट्वीट जितनी तेजी से वायरल हुआ उतनी ही तेजी से हर्ष को ट्रोल भी किया जा रहा है. कई सारे लोगों को हर्ष गोयनका का ये ट्वीट मजाकिया कम बल्कि भद्दा ज्यादा लग रहा है. एक शख्स ने लिखा कि ये ट्वीट आपके स्टेटस को शोभा नहीं देता. कृप्या आप अमेरिकन स्टैंडअप कॉमेडी देखिए और कुछ अच्छे जोक्स के साथ आइए. एक शख्स ने लिखा कि आपको इतने भद्दे जोक के लिए शर्म आनी चाहिए. हालांकि तीनों में से किसी भी कलाकार द्वारा इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
करीना कपूर खान ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू? वायरल हुई ये तस्वीरें
नशे की लत छुड़ाने के लिए रिहेब सेंटर में रहे थे हनी सिंह? सिंगर ने दिया जवाब
अमिताभ बच्चन का वीडियो भी हो रहा वायरल
इससे इतर अमिताभ बच्चन का भी कोरोना वायरस पर एक वीडियो सुर्खियों में है. उन्होंने इस वायरस पर एक कविता लिखी है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.