scorecardresearch
 

लॉकडाउन: भाभी संग सनी लियोनी का रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट, देखें वीडियो

सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वह रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट करती नजर आई थीं. इसमें सनी ने 80s का फैशन अपनाया था और अपने लुक को उसी प्रकार से ढाला था.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

Advertisement

कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया था. स्टार्स भी घर में बंद हैं. फैन्स का मनोरंजन करने के लिए स्टार्स अलग-अलग वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इस क्रम में एक्ट्रेस सनी लियोनी भी शामिल हैं. सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उनका बिल्कुल अलग अंदाज नजर आया था.

सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वह रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट करती नजर आई थीं. इसमें सनी ने 80s का फैशन अपनाया था और अपने लुक को उसी प्रकार से ढाला था. पहली वीडियो शेयर करते हुए सनी लियोनी ने लिखा था, 'कुछ मस्ती प्लान है! वीडियो आएगी.'

View this post on Instagram

Hmmm...something fun planned!! Video to come!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

Advertisement

इसके बाद सनी लियोनी ने फैन्स के लिए एक और वीडियो शेयर किया था. वीडियो में सनी लियोनी अपनी भाभी करिश्मा वोहरा के साथ एक्सरसाइज करती नजर आई थीं. सनी का ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

वीडियो शेयर करते हुए सनी ने लिखा, 'सभी को गुड मॉर्निंग. हम एक-दूसरे से काफी दूर हैं, लेकिन मैं खुश हूं कि हमने साथ ये वीडियो बनाई है. मेरा भाई खुशनसीब है कि करिश्मा वोहरा तुम उसके जीवन में हो.'

View this post on Instagram

Morning everyone! We are so far from each other but I’m so happy we could make this video together. Love you @karishmavohra14 my brother is lucky to have you in his life!! 2 #maniacs #justdance videos so much fun.

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

लॉकडाउन में अर्चना ने पति को काम पर लगाया, शेयर किया मजेदार वीडियो

मुंबई पुलिस ने शेयर किया गलीबॉय से आलिया का एक सीन, लिखा-मिशन अबोर्ट

सनी लियोनी ने इस वीडियो से पहले भी कई वीडियो शेयर किए थे, जो अचानक चर्चा में हैं. सनी लियोनी ने फैन्स को घर में मास्क बनाने भी सिखाए थे. सनी लियोनी ने डायपर से मास्क बनाया था. इस वीडियो को उन्होंने काफी मजाकिया अंदाज में पेश किया था.

Advertisement
Advertisement