scorecardresearch
 

'I For India' में सैफ-करीना ने उठाई गरीबों की आवाज, कही ये बात

I For India कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर भी थे. दोनों ने कॉन्सर्ट में लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया. सैफ-करीना ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का जिक्र किया.

Advertisement
X
सैफ अली खान-करीना कपूर
सैफ अली खान-करीना कपूर

Advertisement

कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है. ऐसे में कई स्टार्स भी घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स अपने अनुसार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. अब बॉलीवुड समेत अन्य सितारे कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई के लिए साथ नजर आए. फेसबुक पर I For India कॉन्सर्ट में फंड एकत्रित करने के लिए तमाम सितारे आए.

I For India कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर भी थे. दोनों ने कॉन्सर्ट में लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया. सैफ-करीना ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का जिक्र किया और उनको हो रही परेशानियों पर खुलकर बात की. स्टार्स ने कहा कि हमारे समाज का यही वर्ग लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.

Advertisement

गरीबों की मदद के लिए आगे आए सैफ-करीना

एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर ने ऐसे लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज ऐसे लोगों की मदद भी करनी है जो अकेले हैं. दोनों ने टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे लोगों के साथ बात करके, वीडियो कॉल करके उन सभी लोगों के साथ खुद को जोड़ने की बात की जो इस मुश्किल घड़ी में अकेले हैं.

संजय दत्त ने किया लॉकडाउन का समर्थन, बोले- देश की भलाई के लिए है जरूरी

कोरोना के खिलाफ कॉन्सर्ट में आमिर ने गाए गाने, अक्षय ने भी सुनाई कविता

सैफ-करीना के अलावा अन्य बॉलीवुड स्टार्स भी इस ऑनलाइन कॉन्सर्ट में जुड़े. अक्षय कुमार और जावेद अख्तर ने इस ऑनलाइन कॉन्सर्ट में कविता भी सुनाई. वहीं, आयुष्मान खुराना और टाइगर श्रॉफ ने अपने अलग अंदाज से लोगों का दिल जीता. कपिल शर्मा, ट्विंकल खन्ना और कटरीना कैफ ने स्वास्थ्य पेशेवरों और बुद्धिजीवियों से कुछ बातें की.

Advertisement
Advertisement