कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लॉकडाउन 3 मई तक कर दिया था. ऐसे में स्टार्स भी घर में बंद हो गए थे. स्टार्स अपने मनोरंजन के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. कार्तिक आर्यन भी ऐसे ही स्टार हैं जो अपना तो मनोरंजन कर ही रहे हैं और साथ में अपने फैन्स का भी ध्यान रख रहे हैं.
कार्तिक आर्यन अब अपनी एक वीडियो के चलते विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में कार्तिक आर्यन खाना टेस्टी नहीं बनाने के चलते अपनी बहन को बालकनी से नीचे फेंक देते हैं. हालांकि बाद में कार्तिक आर्यन ने अपने अकाउंट से इस वीडियो को हटा दिया था.
अब कार्तिक आर्यन के विरोध में सिंगर सोना मोहपात्रा भी उतर आई हैं. सोना मोहपात्रा ने अप्रत्यक्ष रूप से कार्तिक पर निशाना साधा है. सोना मोहपात्रा ने अपने नोट में साफ लिखा है कि कलाकार होने के लिए एक जिम्मेदार नागरिक होना जरूरी है. कलाकार का मतलब संवेदनशील होना होता है न कि सोशल मीडिया पर लाइक्स मिलना.
— ShutUpSona (@sonamohapatra) April 22, 2020
लॉकडाउन: भाभी संग सनी लियोनी का रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट, देखें वीडियो
लारा दत्ता-रिंकू राजगुरु की नई वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ जारी, जानिए कब से होगी स्ट्रीमिंग
कार्तिक आर्यन इससे पहले भी कई वीडियो शेयर करते रहे हैं. हालांकि ज्यादातर वीडियो में कार्तिक एक मैसेज देते हैं, जिसमें वो घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब कार्तिक आर्यन को इस प्रकार से विरोध झेलना पड़ा हो. इससे पहले अपनी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी और पति, पत्नी और वो के लिए भी कार्तिक विरोध झेल चुके हैं.