कोरोना वायरस के चलते 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स के लिए भी घर में रहने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. स्टार्स फैन्स से भी घर में रहने की अपील कर रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी एक इंटरव्यू में अपने पुराने समय को याद कर लॉकडाउन पर खुलकर बात की है.
कियारा आडवाणी ने कहा, '2019 में, मैं काफी भाग रही थी, एक के बाद एक फिल्म में काम कर रही थी. एक बात है कि मुझे ये अच्छा लग रहा था. क्या मैं पर्याप्त काम कर रही हूं, या मैं बहुत अधिक कर रही हूं? अब, मैं आत्मविश्वास से कह सकती हूं कि मैं खुश थी कि मैं ऐसा कर रही थी.'
डीएनए के मुताबिक, कोरोना वायरस पर बात करते हुए कियारा आडवाणी ने कहा स्थिति को असाधारण बताया. कियारा ने बताया कि उन्हें घर में रहना अच्छा लगता है.
View this post on Instagram
A leaf out of #DabbooRatnaniCalendar! @dabbooratnani @manishadratnani
उन्होंने कहा, 'आमतौर पर जब मैं घर पर होती हूं तो काफी खुश होती हूं. लेकिन अब, पृथ्वी ने पॉज बटन दबा दिया है और खुद को फिल्टर कर रही है. लेकिन यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि हम सभी अब जीवन की बुनियादी, सरल चीजों में खुशी तलाश रहे हैं, और साथ में निःस्वार्थ भाव से मदद करने के लिए साथ आ रहे हैं.'
रामायण की पूरी कास्ट को राजीव गांधी ने किया था सम्मानित, 'सीता' ने शेयर की तस्वीर
सरकार से नाराज रामायण के राम, बोले- मुझे किसी ने सम्मान नहीं दिया
कियारा ने कहा, 'मैं इस समय का इस्तेमाल अपनी उर्दू और हिंदी बेहतर करने में कर रही हूं. मैंने अपने कई दोस्तों और यहां तक कि स्कूल के शिक्षकों के साथ भी संपर्क किया है. एकता और एकजुटता की भावना है कि हम सभी इसमें एक साथ हैं. एक बार जब चीजें सामान्य हो जाती हैं, तो मैं तुरंत अपने टीम के सदस्यों से मिलूंगीऔर बहुत सारे दोस्तों और परिवार के अन्य सदस्यों से भी.'