scorecardresearch
 

ऋचा चड्ढा ने की 'भोली पंजाबन' से लॉकडाउन लाइफ की तुलना, शेयर की ये तस्वीर

ऋचा चड्ढा की ये तस्वीर फिल्म फुकरे रिटर्न्स की है. ये कोलाज है जो काफी वायरल भी हो रहा है. दरअसल ऋचा इस कोलाज के जरिए ये दर्शाना चाहती हैं कि जब लॉकडाउन खत्म होगा तो वह कैसे घर से बाहर आएंगी.

Advertisement
X
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लॉकडाउन 3 मई से बढ़ाकर 17 मई तक लागू कर दिया है. ऐसे में पूरे देश में तमाम गतिविधियों पर रोक लग गई है. स्टार्स के पास भी घर में रहने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है. सितारे फैन्स से भी घर में रहने की अपील कर रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक तस्वीर शेयर की है.

ऋचा चड्ढा की ये तस्वीर फिल्म फुकरे रिटर्न्स की है. ये कोलाज है जो काफी वायरल भी हो रहा है. दरअसल ऋचा इस कोलाज के जरिए ये दर्शाना चाहती हैं कि जब लॉकडाउन खत्म होगा तो वह कैसे घर से बाहर आएंगी. फिल्म में इस सीन के दौरान ऋचा जेल से बाहर आती हैं. तस्वीर शेयर करते हुए ऋचा ने लिखा, 'लॉकडाउन लाइफ बिल्कुल मेरी भेली की लाइफ जैसी है. हर घर तिहाड़ जेल नहीं है.'

Advertisement

View this post on Instagram

😂 “Lockdown life” is just life for my Bholi ! #Repost @mriglamba with @get_repost ・・・ #lockdown Har ghar tihar jail..... .....nahi hai. #stayhome #bendthecurve #gharbaitho Tik ke says #bholipunjaban

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

लॉकडाउन के चलते दो प्यार करने वाले भी एक दूसरे से जुदा हो गए हैं और लंबे समय से एक दूसरे से नहीं मिले हैं. कुछ ऐसा ही हाल है बॉलीवुड के चर्चित कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा का जो लॉकडाउन के चलते एक-दूसरे से दूर हो गए हैं.

शराब के लिए लगी लाइनों पर बोलीं पूजा भट्ट- शराबी होना एक बीमारी है, जज मत करिए

चुनाव प्रचार को मिस कर रही हैं दीपिका चिखलिया, शेयर की ये अनसीन फोटो

एक इंटरव्यू में अली ने बताया था कि वो ऋचा को इस समय काफी मिस कर रहे हैं. आलम ये हो गया है कि वो ऋचा से मिलने के लिए मुंबई पुलिस से इजाजत लेने का भी सोच रहे हैं. ऋचा से अलग रहना मुश्किल है. मैं सोच रहा था कि मुंबई पुलिस से इजाजत मांग लूं, जिससे मैं उनसे मिल सकूं.

Advertisement
Advertisement