कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में सभी स्टार्स भी घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स फैन्स के लिए लगातार वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का भी नाम शामिल है. ऋचा लगातार फैन्स से संपर्क करने के लिए वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
ऋचा चड्ढा इस लॉकडाउन में अकेले घर में बोर भी हो रही हैं. ऋचा अभी अपने घर से भी बाहर नहीं निकल रही हैं. अब ऋचा ने बॉयफ्रेंड अली फजल के साथ एक वीडियो शेयर किया है. ये एक पुराना वीडियो है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने से साफ नजर आ रहा है कि ऋचा अपने बॉयफ्रेंड अली फजल को मिस कर रही हैं.
ऋचा और अली फजल की ये वीडियो देश से बाहर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा, 'लंबे समय से एक-दूसरे को नहीं देखा. जब हम साथ ट्रैवल करते थे.'
जब अली फजल को सताई ऋचा चड्ढा की याद
इससे पहले एक इंटरव्यू में अली ने बताया था कि वो ऋचा को इस समय काफी मिस कर रहे हैं. आलम ये हो गया है कि वो ऋचा से मिलने के लिए मुंबई पुलिस से इजाजत लेने का भी सोच रहे हैं. वो कहते हैं- ऋचा से अलग रहना मुश्किल है. मैं सोच रहा था कि मुंबई पुलिस से इजाजत मांग लूं, जिससे मैं उन से मिल सकूं. अब अली ने ये बात तो मजाक में जरूर कही है लेकिन ये किसी से नहीं छिपा है कि इस समय ये कपल एक दूसरे को काफी मिस कर रहा है.