scorecardresearch
 

सारा अली खान ने शेयर की ट्रांसफोर्मेशन की तस्वीर, फैन्स को आ रही पसंद

सारा अली खान ने अभी एक और तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सारा अली खान का ट्रांसफोर्मेशन साफ देखा जा सकता है. ये तस्वीर एक कोलाज है, जिसमें सारा के साथ उनकी मां और भाई भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है. सारा अली खान अभी कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. लॉकडाउन के चलते सभी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में सारा अली खान भी घर में मौजूद हैं. सारा अपने फैन्स के लिए लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं.

सारा अली खान ने अभी एक और तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सारा अली खान का ट्रांसफोर्मेशन साफ देखा जा सकता है. ये तस्वीर एक कोलाज है, जिसमें सारा के साथ उनकी मां और भाई भी नजर आ रहे हैं. कोलाज की पहली तस्वीर में वह काफी हेल्दी नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उनका ट्रांसफोर्मेशन दिख रहा है. दूसरी तस्वीर में सारा अली खान बहुत स्लिम हैं. सारा ने इस कोलाज को शेयर करते हुए लिखा, 'रविवार के बदलाव का मतलब.'

Advertisement

View this post on Instagram

The evolution of the meaning of #sundayfunday ☀️👩‍👧‍👦 And now 💁🏻‍♀️ #mondaymotivation #throwbackthursday #flashbackfriday #sundayfunday 🤷‍♀️ सब एक हैं ☝️इसलिए... Just Happy New Day 🐛🦋💐🙌🏻 #stayhome #stayhome #staystrong

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

केआरके बोले, सारा दिन शिल्पा के साथ टिकटॉक बनाते हो, राज ने भी दिया जवाब

सलमान खान ने कोरोना वायरस पर लिखा गाना, जल्द आएगा वीडियो

ये कोई पहली बार नहीं है जब सारा ने अपने ट्रांसफोर्मेशन की तस्वीर शेयर की है. सारा ने इससे पहले भी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनका ऐसा ही ट्रांसफोर्मेशन नजर आया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आएंगी. फिल्म 1 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.

Advertisement
Advertisement