कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र के अलावा राज्य सरकारें भी लगातार नए फैसले कर रही है. भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं और यहां की सरकार कोरोना पर काबू पाने की कोशिश में लगी है. महाराष्ट्र सरकार की मदद में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भी आगे आए हैं.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि शाहरुख खान ने सरकार की मदद करने के लिए 25 हजार PPE किट दी हैं. शाहरुख खान का आभार व्यक्त करते हुए राजेश टोपे ने कहा, 'यह कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में सहयोग करेगी और इससे चिकित्सकों की सुरक्षा करने में भी हमें काफी आसानी होगी.'
When we say ‘mybmc’ then it’s with a sense of ownership and pride in all the efforts your teams are putting up to fight covid 19. We both are thankful that we could be a part of your attempts to help and care for Mumbaikars.
आमची Mumbai आमची BMC https://t.co/wpY5NFlr10
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 4, 2020
ये कोई पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. इससे पहले बॉलीवुड के किंग खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने 4 मंजिला निजी ऑफिस को क्वारनटीन के लिए दिए जाने का फैसला किया था.
लॉकडाउन में कंगना ने भी आजमाए कुकिंग में हाथ, बनाई ये स्पेशल डिश
मिलिंद को याद आए पुराने दिन, कहा- कभी लकड़ी की राख से धोते थे बर्तन
इसके अलावा गरीबों की मदद के लिए शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन ने एनवायरमेंटलिस्ट प्रज्ञा कपूर के साथ हाथ मिलाया था. शाहरुख की मीर फाउंडेशन प्रज्ञा कपूर की 'एक साथ फाउंडेशन' संग मिलकर जरूरतमंदों को खाना खिला रही है.
इस समय लॉकडाउन के चलते कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने कई दिनों से पेट भरकर खाना भी नहीं खाया था. इन्हीं जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए मीर फाउंडेशन और शाहरुख ने बड़ा कदम उठाया है. वहीं शाहरुख कई और फाउंडेशन संग मिलकर और भी राज्यों के लोगों की मदद कर रहे हैं.