कोरोना वायरस के चलते सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू कर रखा है. सरकार के इस कदम से प्रवासियों को काफी परेशानी भी हो रही है क्योंकि ऐसे में सारा यातायात भी प्रतिबंधित है. प्रवासी मजदूर ऐसे में अपने कंधे पर ही सामान रखकर पैदल अपनी मंजिल की ओर चल दिए हैं. प्रवासियों की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सामने आए हैं.
सोनू सूद ने प्रवासियों के लिए बस का इंतजाम किया है. इसमें उन्हें उनके शहरों में वापस भेजा जा रहा है. एक्ट्रेस कविता ने इससे संबंधित तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सोनू सूद को देखा जा सकता है. सोनू सूद हाथ हिलाकर प्रवासियों को अलविदा कह रहे हैं. सोनू को ऐसी ही प्रतिक्रिया बस में बैठे लोगों से भी मिल रही है.
कविता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'ये सोनू सूद हैं. संबंधित सरकार से अनुमति लेने के बाद सोनू के द्वारा ली गई बसों में प्रवासियों को उनके राज्य भेजा गया. एक दयालु मानव, पेशे से एक अभिनेता जो किसी और का काम कर रहा है क्योंकि उसके पास दिल है.'
That's @SonuSood sending migrants by buses hired by him with all permissions from the respective states govts for their travels ! A compassionate human, an Actor by profession doing someone else's job because he has a Heart !! Lots of love and respect to you buddy🙏❤ pic.twitter.com/mQHH2K2aNY
— Kavita (@Iamkavitak) May 11, 2020
लॉकडाउन के बीच भारत से अमेरिका पहुंचीं सनी लियोनी, बोलीं- यहां रहूंगी सुरक्षित
कोरोना के प्रति लोगों को कैसे जागरुक कर रहे भोजपुरी सिंगर प्रमोद कुमार
रमजान में 25 हजार लोगों को खाना खिला रहे हैं सोनू सूद
ये कोई पहली बार नहीं है जब सोनू सूद बेसहाराओं का सहारा बने हैं. सोनू सूद पिछले कुछ समय से लॉकडाउन में फंसे लोगों को खाना प्रदान करा रहे हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो में ऐलान किया था कि वे रमजान के पवित्र महीने में रोज 25 हजार लोगों को खाना खिलाएंगे.