scorecardresearch
 

एल्कोहल पीने से मर जाता है कोरोना? कार्त‍िक के सवाल का डॉक्टर ने दिया जवाब

लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कार्तिक आर्यन ने ऑनलाइन शो की शुरुआत की है. इसमें कार्तिक के साथ डॉक्टर्स, नर्स और कोरोना वायरस सर्वाइवर्स शामिल होते हैं. कार्तिक के इस स्पेशल शो का नाम है 'कोकि पूछेगा'.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन 3 मई तक कर दिया गया है. स्टार्स भी घर में बंद हैं और अपने फैन्स से लगातार संपर्क साधने के लिए तस्वीरें ये वीडियो शेयर कर रहे हैं. तस्वीर और वीडियो के अलावा फैन्स को स्टार्स अपने-अपने तरीके से जागरुक भी कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने भी फैन्स को जागरुक करने की जिम्मेदारी उठाई है.

लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए कार्तिक आर्यन ने ऑनलाइन शो की शुरुआत की है. इसमें कार्तिक के साथ डॉक्टर्स, नर्स और कोरोना वायरस सर्वाइवर्स शामिल होते हैं. कार्तिक के इस स्पेशल शो का नाम है 'कोकि पूछेगा'. शो का पहला एपिसोड काफी हिट रहा था अब दूसरे एपिसोड में कार्तिक के साथ डॉक्टर मीमांसा बुच नजर आईं.

कार्तिक ने अपने दूसरे एपिसोड का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा था, 'पढ़ाकू बच्चों पर हंसते थे ना हम? कोकि पूछेगा का दूसरा एपिसोड डॉक्टर मीमांसा बुच के साथ- पहली डॉक्टर जिन्होंने कोविड-19 के मरीज को पॉजिटिव से निगेटिव किया था.'

Advertisement

View this post on Instagram

Padhaku bachchon pe haste thhe na hum? 🤓 #KokiPoochega Episode 2 with DOCTOR Meemansa Buch 👩🏻‍⚕️- One of the First Doctors to turn a Patient from Covid-19 Positive to Negative !!🙏🏻 Link in Bio ▶️ #CoronaStopKaroNa

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

सवाल- कोरोना गर्म क्षेत्रों में नहीं फैलता?

जवाब- अफवाह

सवाल- एल्कोहल का सेवन करने से कोरोना पेट में मर जाता है?

जवाब- अफवाह

सवाल- बच्चों को कोरोना वायरस हो ही नहीं सकता?

जवाब- अफवाह

सवाल- चाइनीज खाने से कोरोना हो सकता है?

जवाब- अफवाह

कार्तिक आर्यन अपने इस सेशन में कई मुद्दों पर बात करेंगे. व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तापमान बढ़ने के साथ कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा. डॉक्टर मीमांसा ने बताया कि ये सिर्फ भ्रम है. इसके अलावा उन्होंने अन्य कई चीजों के बारे में भी लोगों को बताया जो सोशल मीडिया पर अक्सर हमें सुनने को मिलता है. कार्तिक एपिसोड में गंभीर ही नहीं कई मजाकिया सवाल भी पूछेंगे.

लक्ष्मण का फैन हुआ सोशल मीड‍िया, लिखा- यूं ही नहीं शूर्पणखा हुई आपकी फैन

लॉकडाउन में फैंस को सलमान का तोहफा, जल्द यूट्यूब चैनल लेकर आ रहे

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है. देश में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार से ज्यादा हो गई है. सरकार ने नई गाइडलाइन के अनुसार कुछ चीजों में दूध के व्यापार को छूट दी है, लेकिन कोरोना को देखते हुए ज्यादा ढील नहीं दी गई. ऐसे में कार्तिक आर्यन समेत अन्य स्टार्स फैन्स का हौसला बढ़ाने और सही जानकारी के लिए सोशल मीडिया का सकारात्मक इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement