कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है. फिलहाल सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी है. ऐसे में कुछ राज्यों ने लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है. इसमें दिल्ली का नाम भी शामिल है. शराब की दुकानें खुलने के बाद स्थिति बेकाबू हो गई और अब इस फैसले पर एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर पूजा भट्ट की प्रतिक्रिया आई है.
पूजा भट्ट की प्रतिक्रिया इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि उन्होंने अपनी शराब की लत छुड़ाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है. पूजा अपने शराब की लत पर कई बार खुलकर बात भी कर चुकी हैं. पूजा भट्ट ने इस पर कई ट्वीट किए हैं, एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं उन लोगों में से हूं जिन्होंने 3 साल से शराब को हाथ भी नहीं लगाया है और शुक्रगुजार हूं कि मैं उन लोगों में नहीं हूं जो इसके लिए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. मुझे ये दुखद लगता है कि अन्य लोग ऐसे लोगों पर नैतिकता थोप रहे हैं. लोग तनाव और चिंता से गुजर रहे हैं.'
As someone who hasn’t had a drink for more than 3 yrs & is grateful to the universe that I am not one of the people putting life at risk to line up for my fix,I find it tragic that others are taking a high moral posture against the ones who are.People are stressed & anxious(cont)
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) May 5, 2020
पूजा भट्ट ने आगे लिखा, 'समाज में तनाव और अन्य मानसिक बीमारियों की पहचान नहीं हो पाती है और शराब इससे निकलने का एकमात्र साधन बन जाती है. लोग अनिश्चितता से जूझ रहे हैं. बोतल उनके लिए सबसे आसान हो जाती है. क्या आप इसे ठीक करना चाहते हैं? पहले उनका दर्द दूर करो.'
Like it or not,in a society that does not acknowledge the reality of depression & other mental health issues,alcohol becomes an escape route. People are grappling with uncertainty. The bottle becomes easy refuge. You want to fix that? Take away their pain first. 🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) May 5, 2020
पूजा यहीं नहीं रुकीं उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा, 'जब आप शराब की सप्लाई रोक देते हो तो लोग इसके लिए बेकरार हो जाते हैं. व्याकुलता बढ़ जाती है. जैसे कि घरेलू हिंसा के मामलों में होता है. मैं शराब का सेवन नहीं करती. उम्मीद है कि अब कभी नहीं करूंगी. अन्य लोग ऐसे भाग्यशाली नहीं होते और उनमें इच्छा शक्ति की कमी होती है. इसलिए उन्हें जज मत करिए. शराबीपन एक बीमारी है. ये नैतिक कमजोरी नहीं है.'
When you cut off supply people get desperate. Anxiety increases. As do cases of domestic violence. I do not drink. Hopefully I NEVER will. Others are not that lucky or lack the will. Don’t judge them. Alcoholism is an illness. Not a moral weakness. Empathy & helplines needed. 🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) May 5, 2020
पूजा भट्ट की गिनती बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में होती है जो अपनी कमजोरी किसी से छिपाती नहीं हैं. बल्कि वह लोगों को बताने में विश्वास करती हैं. पूजा भट्ट ने बताया था कि उन्हें भयंकर शराब की लत लग चुकी थी. हालांकि अब वह इससे बिल्कुल मुक्त हैं. उन्हें शराब छोड़े हुए जब तीन साल हो गए थे तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर भी बताया था.