scorecardresearch
 

लॉकडाउन: घर पर सब्जियां साफ करने लगीं नुसरत भरूचा, वीडियो वायरल

नुसरत भरूचा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताय है कि ये घर-घर की कहानी है. वो कुछ ऐसा काम कर रही हैं जो शायद इससे पहले उन्होंने कभी नहीं किया. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा.

Advertisement
X
नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा

Advertisement

कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. क्या आम आदमी क्या बॉलीवुड के बड़े सितारे, हर कोई इस समय अपने घर पर ही बैठने को मजबूर है. अब जब घर पर भी हैं और करने को कुछ नहीं है, ऐसे में हर कोई घर के कामों में हाथ बांटता दिख रहा है. इसी राह पर चल पड़ी हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है.

नुसरत क्यों बोलीं ये कहानी घर-घर की?

नुसरत भरूचा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि ये घर-घर की कहानी है. वीडियो में नुसरत अपनी मां संग सब्जियां साफ कर रही हैं. वीडियो में एकता कपूर के फेमस सीरियल का टाइटल ट्रैक कहानी घर-घर की भी चल रहा है. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है. कई लोग ट्वीट कर यहां तक कह रहे हैं कि उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कि नुसरत घर पर खुद ये सब भी कर रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Kahaani Ghar Ghar Ki! 🤪 ❤️ Music courtesy @balajitelefilmslimited @starplus #FamilyTime #LockdownDay21

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) on

अब इस समय सिर्फ नुसरत नहीं बल्कि हर बॉलीवुड सितारा अपना काम खुद कर रहा है. लॉकडाउन के चलते हर कोई अब उन कामों में दिलचस्पी ले रहा है जो वो शायद वैसे कभी नहीं करते.

लॉकडाउन खत्म होने के इंतजार में सनी लियोनी, शेयर की बिकिनी फोटो

क्यों सैनिटाइजर-मास्क से परेशान हुए सुनील ग्रोवर, मजेदार है ये फनी वीड‍ियो

लोगों के बीच चलाया जागरूकता अभियान

बता दें कि नुसरत भरूचा ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से घर पर रहने की अपील की थी. इसके अलावा जनता कर्फ्यू के दिन भी उन्होंने ताली बजा कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया था. नुसरत ने पीएम मोदी की ही अपील पर दीपक भी जलाया था. उनकी ये दोनों पोस्ट फैंस को खासा पसंद आई थीं.

वैसे बताते चले कुछ समय पहले तक नुसरत भरूचा अपने ड्रसिंग स्टाइल के चलते सुर्खियां बटोर रही थीं. नुसरत ने फिल्मफेयर अवॉर्ड में एक हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी. वो ड्रेस खूबसूरत के साथ-साथ बेहद बोल्ड भी थी. इसके चलते कई लोगों ने नुसरत को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया था.

Advertisement

बता दें कि नुसरत भरूच सोनू की टीटू की स्वीटी और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई है. वो सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement