कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन जारी है. आम लोगों के साथ स्टार्स भी लॉकडाउन का कठोरता से पालन कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इस समय को पूरी तरह अपने परिवार के लिए निकाल रही हैं. ऐसे में उन्हें अपनी छोटी-सी बेटी के साथ भी बिताने के लिए समय मिल गया है. इस दौरान नेहा अपना पूरा समय बेटी को दे रही हैं.
नेहा धूपिया ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैं सभी नियमों का अपने घर में पालन कर रही हूं. मैं शूट से बिल्कुल दूर हूं और जब से मैं वापस आई हूं अपने परिवार के साथ घर पर हूं. मैं 21 दिन के लॉकडाउन से पहले से घर में हूं. मेरी बेटी के संपर्क में कुछ ही लोग हैं.'
View this post on Instagram
MOOD .... #day10 #lockdown #lockdownlove
Advertisement
नेहा धूपिया ने आगे कहा, 'हम लोग सफाई का खास ध्यान रख रहे हैं. बतौर पैरेंट्स, हम हमेशा पेनिक होने से बचते हैं, लेकिन अंगद कमाल है और वह इसमें काफी मदद भी करते हैं. हम बच्ची की डाइट और एक्टिविटी पर खास ध्यान दे रहे हैं. अभी तो वह घर में है, लेकिन जल्द ही बाहर भी जाएगी. मेहर बालकनी में बैठती हैं और सूरज की रौशनी लेती है.'
दुनिया भर में धूम मचाने के बाद अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जोकर
पीएम मोदी की अपील पर बोलीं रामायण की सीता, मत पार करें लक्ष्मण रेखा
नेहा ने आगे कहा, 'मैं समय का बेहतर इस्तेमाल मेहर को अपने साथ बिजी रखने में करती हूं. मैं मेहर के साथ पेंटिंग और उसे अन्य चीजें सिखाने में व्यस्त रहती हूं. मैं पूरा वही सिलेबस फॉलो कर रही हूं जो प्रोग्राम स्कूल से हमें मिला है.' वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा धूपिया अभी एमटीवी रोडीज में नजर आ रही थीं. हालांकि अभी तो सारी शूटिंग बंद है तो वह घर में ही हैं.