देश में लॉकडाउन को लगे एक महीने से ज्यादा हो गया है और सिनेमा घरों को बंद हुए तो 2 महीने के करीब होने जा रहे हैं. ऐसे में जिन लोगों को फिल्म देखने का शौक है वो काफी मायूस हैं. जो लोग हॉल में फिल्म देख मस्ती करते थे, अब कोरोना के चलते वो सब थम गया है. देश में इस समय कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं और लॉकडाउन में ज्यादा ढील की गुंजाइश नजर नहीं आ रही. ऐसे में सिनेमा हॉल अभी जल्दी तो नहीं खुलने जा रहे हैं. लेकिन अगर कहा जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भी आप बाहर जाकर फिल्में देख सकते हैं, वो भी बड़े पर्दे पर, तो शायद आपको विश्वास ना हो. लेकिन ऐसा किया जा सकता है.
ड्राइव इन थिएटर क्या होता है?
ड्राइव इन थिएटर के जरिए आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर सकते हैं और बड़े पर्दे पर फिल्मों का लुत्फ भी उठा सकते हैं. बता दें कि ड्राइव इन थिएटर कोई नया कांसेप्ट नहीं है, लेकिन कोरोना के बीच इसका चलन दुनिया में फिर तेजी से बढ़ रहा है. ड्राइव इन थिएटर में इंसान अपनी गाड़ी में बैठ फिल्मों का लुत्फ उठा सकता है. ड्राइव इन थिएटर में इंसान अपनी गाड़ी को बस पार्किंग स्थल में लगाता है. वहां और भी कई सारी गाड़ियां लगी होती हैं. अब गाड़ी के सामने एक बड़ी स्क्रीन पर ही फिल्म दिखाई जाती है. ऐसे में कई सारे लोग एक समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फिल्म देख पाते हैं.
अभी हाल ही में Lithuania के एयरपोर्ट Vilnius को ड्राइव इन थिएटर में बदल दिया गया था. ये कदम कोरोना के चलते ही उठाया गया था क्योंकि फ्लाइट्स चल नहीं रही थीं और सिनेमा हॉल बंद थे. यही ट्रेंड साउथ कोरिया, जर्मनी और अमेरिका में देखने को मिल रहा है. किसी जमाने में ड्राइव इन थिएटर कपल्स के लिए माना जाता था क्योंकि इससे हर किसी को अपनी प्राइवेसी मिल जाती थी. लेकिन कोरोना के वक्त में इस ड्राइव इन थिएटर के जरिए लोग फिल्म देख सकते हैं.
सिद्धार्थ के बाद जस्सी गिल संग म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी शहनाज
देवोलीना की सोसायटी में मिला कोरोना मरीज, प्रशासन ने किया होम क्वारनटीनइंडिया में बदल जाएगा फिल्म देखने का अंदाज?
इंडिया की बात करें तो यहां पर अभी गुरुग्राम, अहमदाबाद और मुंबई में ड्राइव इन थिएटर का इंतजाम है. लेकिन इसे ज्यादा डेवलप नहीं किया गया है और ना ही अभी लोग इसके बारे में ज्यादा जानते हैं. लेकिन अगर लंबे समय तक सिनेमा हॉल नहीं खुलते हैं तो भारत में भी फिल्म देखने का अनुभव हमेशा के लिए बदल सकता है और आप भी गाड़ी में बैठ परिवार संग फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं.