कोरोना वायरस के चलते फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है, लेकिन बीते कुछ दिनों में ये उम्मीद जगी है कि जल्द शूटिंग भी शुरू हो सकती है और दर्शकों को भी नए एपिसोड देखने का मौका मिल सकता है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे लगातार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ मीटिंग कर रहे हैं. वो शूटिंग शुरू करने पर विचार कर रहे हैं.
सीएम उद्धव की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ मीटिंग
अब टीवी क्वीन एकता कपूर ने बताया है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ एक और मीटिंग हुई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडस्ट्री की सभी परेशानियों को सुना गया है. एकता ट्वीट करती हैं- ब्रॉडकास्टर्स और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स की सीएम उद्धव ठाकरे के साथ एक और पॉजिटिव मीटिंग हुई.'
We had a very positive meeting of broadcasters & television producers with the CM of Maharashtra Shri Uddhav Thakrey . pic.twitter.com/aQKgNYmsGL
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) May 22, 2020
एकता कपूर ने उठाए कई मुद्दे
एकता ट्वीट में लिखती हैं- हम ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हुए नुकसान और दर्शकों को देखने पड़ रहे पुराने एपिसोड पर बात की. हम ने अपील की है कि शूटिंग को जल्द शुरू किया जाए, हर तरह की सावधानी बरती जाएगी. सीएम ने तुरंत हमारी समस्या का समाधान निकाला और एक टीम का गठन किया जो हमारी मांग पर विचार करेगी.
We shared concerns of our businesses and job losses with viewers fatigue of reruns and wishes to start shooting with utmost cares of safety and SOPs.
He quickly addressed all issues , asked his team to initiate a committee and workout the possibilities to start work soon .
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) May 22, 2020
एकता कपूर के मुताबिक मीटिंग में उद्धव ठाकरे ने सभी का उत्साह बढ़ाने की भी कोशिश की. उन्होंने भरोसा जताया कि सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा. इस सिलसिले में एकता बताती हैं- उद्धव ठाकरे ने फिल्म छोटी सी बात के गाने 'आने वाला पर जाने वाला है' से मीटिंग का अंत किया.
He concluded with asking us all to be positive and hopeful with a line of a song from the film chhoti si baat “Aanewala pal jane wala hai”. Special thanks to J D Majethia & Nitin Vaidya.
All in all we ended with hope humour empathy and positivity! JAI MAHARASHTRA
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) May 22, 2020
अनुष्का ने बनाया विराट कोहली का फनी वीडियो, नागपुर पुलिस का आया ऐसा रिएक्शन
कोरोना के बीच इस चाइनीज आइटम के बहिष्कार पर शक्तिमान ने ऐसे जताई खुशी , Videoबता दें कि बीते कुछ दिनों से उद्धव ठाकरे ने कई लोगों के साथ मीटिंग की है. कुछ दिन पहले ही आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया था कि शूटिंग को जल्द शुरू किया जा सकता है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से प्रोजेक्ट प्लान बनाने के लिए कहा गया था.