कोरोना की मार वैसे तो हर सेक्टर पर देखने को मिल रही है, सभी जगह मंदी जैसी स्थिति पैदा हो गई है, लेकिन एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री के लिए ये दौर सबसे ज्यादा खराब बताया जा रहा है. ना फिल्मों की शूटिंग हो रही है और ना कोई नई फिल्म रिलीज हो पा रही है. ऐसे में अब लंबे समय तक इंतजार करने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के सामने एक खास मांग रखी गई है.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की खास मांग
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेमा एमप्लॉइज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र के जरिए अपनी परेशानी बताई है. चिट्ठी में बताया गया है कि अब कम से कम पोस्ट प्रोडक्शन वर्क को शुरू करने की अनुमति दी जाए. चिट्ठी में लिखा है- अगर अब पोस्ट प्रोडक्शन काम की मंजूरी मिल जाती है तो कम लोगों के सहयोग से ही स्टूडियो में काम को अंजाम दिया जा सकता है. ऐसा होने से लॉकडाउन के बाद तुरंत फिल्मों को रिलीज किया जा सकता है.
FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने भी ट्वीट कर इस चिट्ठी की जानकारी दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सीएम उनकी परेशानी का संज्ञान लेंगे और जल्द पोस्ट प्रोडक्शन काम करने की अनुमति देंगे. अशोक पंडित के अनुसार ऐसा होने से उन टेक्नीशियन को भी फिर काम मिल जाएगा जो इस समय लॉकडाउन के चलते कष्ट झेल रहे हैं.
@fwicemum appeals to Honourable CM @uddhavthackeray ji @OfficeofUT to permit the post production & recording studious with minimum people to function so that unfinished work of Producers can be completed & technicians can get back to work. We hope our request will be honoured. pic.twitter.com/Dre3mewePH
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 19, 2020
'तुमसे' बोलने पर यूजर को स्वरा भास्कर ने पढ़ाया पाठ, कहा- तमीज से बात करो हम दोस्त नहीं
कुब्रा सैत को मिली थी देश छोड़कर जाने की नसीहत, ट्रोलर को दिया मजेदार जवाब
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र
बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चल रहा है. वहां आकड़ों के लिहाज से सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज भी मौजूद हैं और मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा दर्ज की गई है. ऐसे में FWICE के इस प्रस्ताव को सीएम मंजूदी देते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी.