देश में कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन वाला महायज्ञ चल रहा है. हर किसी ने इस ना दिखने वाले वायरस को हराने की ठानी है. सरकार तो इस जंग में एक सक्रिय भूमिका निभा ही रही है, इसके अलावा बॉलीवुड भी अपनी तरफ से योगदान दे रहा है. पहले सितारों ने दिल खोलकर दान कर देश की मदद की, अब वो कॉन्सर्ट के जरिए भी फंड्स जुटाने जा रहे हैं. बॉलीवुड की इस मुहिम में हॉलीवुड भी उसके साथ खड़ा हो गया है.
फेजबुक पर देखें I for India कॉन्सर्ट
3 मई को रात 7.30 बजे फेजबुक पर I for India कॉन्सर्ट का आयोजन होने जा रहा है. प्रोग्राम में 85 सेलेब्स अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का मनोरंजन भी करेंगे और इस आपदा से निपटने के लिए फंड्स भी जुटाएंगे. इस कॉन्सर्ट के बारे में माधुरी दीक्षित ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. वो ट्वीट करती हैं- हमारी मदद करने के लिए आ गया है #IFORINDIA कॉन्सर्ट, 3 मई को रात 7.30 बजे. कॉन्सर्ट में जुटाए गए फंड सीधे गिव इंडिया द्वारा बनाए गए India COVID Response Fund में दिए जाएंगे.
#IFORINDIA, the concert for our times. 3rd May, 7:30pm IST. Watch it LIVE worldwide on Facebook. 100% of proceeds go to the India COVID Response Fund set up by @GiveIndia
Tune in - https://t.co/rniOPeG0zV
Donate now - https://t.co/EW7tqcoeT4
Do your bit. #SocialForGood pic.twitter.com/DGgSTNN3LZ
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) May 1, 2020
बॉलीवुड की मुहिम में हॉलीवुड साथ
करण जौहर ने यही ट्वीट कर लोगों से डोनेट करने की अपील की है. इस इवेंट को बड़े स्केल पर ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. कॉन्सर्ट में एक तरफ बॉलीवुड से प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, करण जौहर, फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार जैसे सितारे नजर आएंगे, तो वहीं हॉलीवुड के भी दिग्गज दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. हॉलीवुड के Will Smith,Russell Peters,Sophie Turner जैसे सितारे दिखेंगे.
#IFORINDIA, the concert for our times. 3rd May, 7:30pm IST. Watch it LIVE worldwide on Facebook. 100% of proceeds go to the India COVID Response Fund set up by @GiveIndia
Tune in - https://t.co/4CJrfTfIpV
Donate now - https://t.co/yzXMagyy3z
Do your bit. #SocialForGood pic.twitter.com/WUz4nmpT2N
— Karan Johar (@karanjohar) May 1, 2020
द कपिल शर्मा शो पर फिर दिखेंगे इरफान-ऋषि, देखने को मिलेगा वही हंसमुख अंदाज
उत्तर रामायण: लव-कुश ने श्रीराम को सुनाई रामकथा, देखकर भावुक हो गए लोग
इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने भी मीडिया के साथ कोरोना पर विस्तार से बात की है. उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा है- लॉकडाउन, क्वारनटीन, सोशल डिस्टेंसिंग, ये हमारा नया नॉर्मल है. खुद को सुरक्षित रखने के लिए हमे एक दूसरे से दूर रहना पड़ रहा है. फिर भी मन ही मन हम एक साथ हैं जैसे हमेशा रहा करते थे.
कैटरीना कैफ ने भी भरोसा जताया है कि कोरोना के खिलाफ शुरू हुई इस जंग को हम जीत जाएंगे. उनके मुताबिक इस कॉन्सर्ट के जरिए कमाए गए फंड्स कोरोना वॉरियर्स की बहुत मदद करेंगे. अब ये देखने वाली बात होगी इस बड़े कॉन्सर्ट के जरिए बॉलीवुड और हॉलीवुड साथ मिलकर कितना फंड इकट्ठा कर पाएंगे.